ETV Bharat / state

Road Accident : सड़क हादसे में मजदूर समेत बिहार के रहने वाले बुजुर्ग की मौत, एफआईआर दर्ज

राजधानी समेत प्रदेश के कई जिलों में तेज रफ्तार वाहनों का कहर जारी (Road Accident) है. सड़क हादसे में पैदल जा रहे मजदूर की ट्रक की टक्कर से मौत हो गई, वहीं बिहार के रहने वाले बुजुर्ग की रोडवेज बस डिपो की टक्कर से मौत हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 25, 2023, 7:22 AM IST

लखनऊ : राजधानी में दो सड़क हादसों ने दो लोगों की जान चली गई. पहला मामला बंथरा का है, जहां डीसीएम की टक्कर से पैदल जा रहे किसान की मौत हो गई. गुस्साए लोगों ने सड़क को जाम कर दिया. पुलिस ने समझा-बुझाकर जाम खुलवाया और शव को पीएम के लिए भेज दिया, वहीं दूसरी ओर बिहार के रहने वाले एक बुजुर्ग आलमबाग बस अड्डे पर कन्नौज जाने वाली बस का इंतजार कर रहे थे. तभी बस से टक्कर लगने पर वह घायल होकर गिर गए. बुजुर्ग को इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.


पुलिस के मुताबिक, बिहार के रहने वाले अरविंद कुमार (55 वर्ष) गुरुवार को ट्रेन से हरिद्वार से लखनऊ चारबाग स्टेशन आए हुए थे. उसके बाद चारबाग रेलवे स्टेशन से आलमबाग बस अड्डे पर कन्नौज जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे. तभी बस ने अरविंद को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे अरविंद सड़क पर गिर गए. स्थानीय लोग इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक के पास मिले पहचान पत्र के आधार पर परिजनों को सूचना दी गई. सूचना पर पहुंचे बेटे श्रेय शौर्य ने बुलंदशहर डिपो चालक के खिलाफ शिकायत करते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस चालक की तलाश कर रही है.


पुलिस के मुताबिक, बंथरा के ग्राम हमीरपुर के रहने वाले भोला प्रसाद (40 वर्ष) बंथरा बाजार पिंक बूथ के करीब पैदल जा रहे थे. कानपुर की तरफ से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे गम्भीर चोट लगी और मौके पर मौत हो गई. भड़के लोगों ने ट्रक ड्राइवर को घेरने की कोशिश की, लेकिन ड्राइवर डीसीएम छोड़ कर भाग निकला. बंथरा पुलिस ने मजदूर का शव रास्ते से हटाने की कोशिश की तो लोग भड़क कर नारेबाजी करने लगे. समझाने-बुझाने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका. पुलिस ने डीसीएम को कब्जे में ले लिया है. मृतक के बेटे शंभु दयाल की शिकायत पर डीसीएम चालक के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज कर चालक की तलाश की जा रही है.

लखनऊ : राजधानी में दो सड़क हादसों ने दो लोगों की जान चली गई. पहला मामला बंथरा का है, जहां डीसीएम की टक्कर से पैदल जा रहे किसान की मौत हो गई. गुस्साए लोगों ने सड़क को जाम कर दिया. पुलिस ने समझा-बुझाकर जाम खुलवाया और शव को पीएम के लिए भेज दिया, वहीं दूसरी ओर बिहार के रहने वाले एक बुजुर्ग आलमबाग बस अड्डे पर कन्नौज जाने वाली बस का इंतजार कर रहे थे. तभी बस से टक्कर लगने पर वह घायल होकर गिर गए. बुजुर्ग को इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.


पुलिस के मुताबिक, बिहार के रहने वाले अरविंद कुमार (55 वर्ष) गुरुवार को ट्रेन से हरिद्वार से लखनऊ चारबाग स्टेशन आए हुए थे. उसके बाद चारबाग रेलवे स्टेशन से आलमबाग बस अड्डे पर कन्नौज जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे. तभी बस ने अरविंद को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे अरविंद सड़क पर गिर गए. स्थानीय लोग इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक के पास मिले पहचान पत्र के आधार पर परिजनों को सूचना दी गई. सूचना पर पहुंचे बेटे श्रेय शौर्य ने बुलंदशहर डिपो चालक के खिलाफ शिकायत करते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस चालक की तलाश कर रही है.


पुलिस के मुताबिक, बंथरा के ग्राम हमीरपुर के रहने वाले भोला प्रसाद (40 वर्ष) बंथरा बाजार पिंक बूथ के करीब पैदल जा रहे थे. कानपुर की तरफ से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे गम्भीर चोट लगी और मौके पर मौत हो गई. भड़के लोगों ने ट्रक ड्राइवर को घेरने की कोशिश की, लेकिन ड्राइवर डीसीएम छोड़ कर भाग निकला. बंथरा पुलिस ने मजदूर का शव रास्ते से हटाने की कोशिश की तो लोग भड़क कर नारेबाजी करने लगे. समझाने-बुझाने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका. पुलिस ने डीसीएम को कब्जे में ले लिया है. मृतक के बेटे शंभु दयाल की शिकायत पर डीसीएम चालक के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज कर चालक की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें : लखनऊ विकास प्राधिकरण के दो बाबू बर्खास्त, धोखाधड़ी के शिकार ने व्यक्ति कर ली थी आत्महत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.