लखनऊ: राजधानी के बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र में टेंपो पलटने से दो अलग- अलग दुर्घटनाओं में बुजुर्ग महिला समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि दर्जन भर लोग घायल हो गए. मरने वाली महिला की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है.
राजधानी के बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र में पहली दुर्घटना सुबह करीब पांच बजे के आस-पास नबीकोट नंदना के निकट गोदावरी टावर के सामने हुई. जहां टेंपो पलटने से बड़ी बाजार निवासी मुन्ना, टिकारी निवासी विमलेश, चंदाकोड़र निवासी जीतू, कल्यानपुर निवासी रामदास और अर्जुनपुर निवासी शानू गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को राम सागर मिश्र सौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. जहां शानू की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया जहां पर उसकी मौत हो गई.
वहीं टेंपो पलटने की दूसरी घटना सीतापुर रोड पर दिगोई रेलवे क्रासिंग स्थित सरैंय्या बाजार के पास हुई. जहां तेज रफ्तार टेंपो अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़कर पलट गया. उसमें सवार इटौंजा निवासी कलीम,अरशद,इनाया,तनवीर,अजरायलपुर निवासी सावित्री देवी,महोना के हबीबुल रहमान,अमानीगंज के मोहम्मद वाहिद,बरगदी खुर्द की सुशीला गंभीर रूप से घायल हो गईं.