लखनऊ: कुकरैल नाले पर सर्वोदय नगर से रहीमनगर के बीच पुल बनना शुरू हो गया है. नाले पर दो अलग-अलग पुल बनाए जाएंगे. इन पुलों के निर्माण के लिए 2325.02 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति पहले ही मिल चुकी है. राज्य सरकार ने पहली किस्त के 581.25 लाख रुपये भी जारी कर दिए हैं.
सर्वोदय नगर पुल संकरा होने से हो रही असुविधा
कुकरैल नाले पर काफी पुराना सर्वोदय नगर जाने के लिए पुल बना है. यह काफी संकरा पुल होने के कारण स्थानीय लोगों को काफी असुविधा होती है. वहीं, सिक्स लेन सड़क बनने और कुकरैल फ्लाईओवर चालू होने के कारण सर्वोदयनगर बंधा किनारे वाहन चालकों की संख्या में काफी बढ़ोत्तरी हुई है. इस पुल से होकर ही लोग महानगर जाते हैं, लेकिन पुल की हालत काफी जर्जर है.
दो लेन के दो नए पुल बनाए जाएंगे
सर्वोदय नगर बंधे पर दो लेन के दो नए पुल बनाए जाएंगे. एक पुल पुराने पुल के बगल में बनेगा. इसके अलावा दूसरा पुल 50 मीटर की दूर पर बनेगा. इस पुल के बनने से महानगर, कपूरथला, अलीगंज, जानकीपुरम, रहीम नगर, मड़ियांव, बख्शी का तालाब और सीतापुर से आने-जाने वाले वाहन चालकों को ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी.
रहीम नगर की दो सड़कों पर बढ़ेगा दबाव
इन पुलों के बनने के बाद रहीम नगर की दो मुख्य सड़कों पर दबाव बढ़ जाएगा. रहीम नगर चौराहे से पीएसी होकर सर्वोदय नगर जाने वाला रास्ता एक लेन का है. इसे दो लेन किए जाने की मांग होने लगी है. यही हाल विकास नगर से रहीम नगर चौराहे को जोड़ने वाली सड़क का है. दोनों ही सड़क पर सुबह-शाम जाम की समस्या आम होने लगी है.
चौड़ीकरण का काम फाइलों में हो गया बंद
रहीम नगर से खुर्रम नगर रोड को चौड़ी करने का प्रस्ताव पिछली सरकार में बना था. करीब नौ करोड़ रुपये भी जारी हो गए थे. बिजली के खम्भों को विस्थापित भी कर दिया गया, लेकिन सरकार बदलने के बाद अफसरों ने फाइल ही बंद कर दी. लिहाजा सड़क चौड़ी होने की बजाय टूटी-फूटी ही रह गई. स्थानीय व्यापारी विनोद सोनी, मोहन लाल ने बताया कि दोनों रोड को चौड़ा किया जाना चाहिए. इससे लोगों को आवागमन में परेशानी नहीं होगी.