लखनऊ : लखनऊ पुलिस ने 14 और 15 अगस्त को हुई दो लूट की घटनाओं का खुलासा करते हुए गिरोह के सरगना सहित दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. यह बदमाश महिलाओं और बुजुर्गों को निशाना बनाते थे. डीसीपी पश्चिमी ने बताया कि 14 अगस्त की शाम बदमाशों ने बाइकसवार महिला की पर्स लूटी थी. अगले दिन ई रिक्शा से स्कूल जा रही शिक्षिका का फोन लूट लिया ता. इसके बाद क्राइम ब्रांच, सर्विलांस टीम ने बदमाशों को गिरफ्तार करने में कामयाब हुई है. आरोपियों के कब्जे से लूटा हुआ मोबाइल व घटना में प्रयुक्त दो बाइकें बरामद हुई हैं. गिरोह के सरगना के खिलाफ अलीगंज थाने में लूट समेत पांच मुकदमे दर्ज हैं.
राजधानी में दो हफ्ते पहले दो दिनों में लगातार हुई लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के सरगना समेत दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लूट का खुलासा किया है. 14 अगस्त की शाम दुबग्गा निवासी शमशेद अली अपनी पत्नी व दो वर्षीय बच्चे के साथ बाइक से जा रहे थे. दुबग्गा सब्जी मंडी के पास बाइकसवार बदमाशों ने पीछे बैठी शमशेद की पत्नी का पर्स पर झपट्टा मारते हुए लूट लिया था. पर्स खींचने पर पीछे बैठी महिला और गोद में बैठा बच्चा बाइक से गिरकर घायल हो गया था. दूसरी घटना 15 अगस्त की सुबह स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर काकोरी स्थित सेंट क्लीयर स्कूल की शिक्षिका के साथ हुई थी. शिक्षिका स्कूल जा रही थी तभी फेडरेल बैंक के पास बाइकसवार बदमाशों ने शिक्षिका का पर्स लूट कर भाग निकले थे. पर्स में मोबाइल फोन व सात हजार रुपये थे. शिक्षिका ने थाने पर शिकायत दर्ज कराई थी.
डीसीपी पश्चिमी राहुल राज ने बताया कि लूट की घटनाएं करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है बदमाशों ने दोनों लूट की घटनाओं की बात कबूली है. लूट की घटनाओं का खुलासा करने के लिए जुटी पुलिस ने कुढ़ा चौराहा के पास दोनों बाइक सवारों को दौड़ाकर पकड़ा गया था. आरोपियों की पहचान चौक के पाटा नाला निवासी मोजिस हुसैन व बालागंज के मो. अरमान के रूप में हुई है. आरोपियों ने बताया कि वे राह चलती महिलाओं और बुजुर्गों के साथ लूटपाट करते थे. आरोपियों के कब्जे से लूटा हुआ टॉप्स व मोबाइल बरामद हुआ है.
पुलिस पिकेट के पास सफाईकर्मी को चाकू मारकर लूट करने वाला बदमाश गिरफ्तार
ठाकुरगंज पुलिस ने दुबग्गा में कानपुर बाईपास तिराहे पर पुलिस बूथ के पास शनिवार रात सफाईकर्मी पर चाकू से हमला कर लूट करने वाले बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपी प्रदीप ने बताया कि वह कैटरिंग सर्विस में काम करता है. 27 अगस्त की रात वह ट्रैफिक बूथ के पास मौजूद था. तभी एक व्यक्ति मोबाइल पर बात करते हुए जंगल की तरफ गया. जिसका पीछा करते हुए जंगल में पहुंचा और झपट्टा मार कर चेन खींच ली.
एडीसीपी पश्चिम चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि दुबग्गा चौराहे के पास हॉस्पिटल के सफाई कर्मी पर चाकू से हमला कर चेन लूटने वाले बदमाश प्रदीप सिंह को ठाकुरगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से लूटी गई चेन और चाकू मिला है. फरीदीपुर निवासी प्रदीप सिंह को हरिनगर चौराहे के पास से पकड़ा गया है.
यह भी पढ़ें : हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन से 236 कछुए बरामद, आसनसोल बेचने जा रहे थे तस्कर भाई-बहन