लखनऊ: राजधानी की सहादत गंज पुलिस ने दो ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है जो सड़कों पर जा रहे लोगों को निशाना बनाकर उनसे लूटपाट करते थे. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एलडीए कॉलोनी के पास दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दो शातिर लुटेरों के पास से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल, एक तमंचा, दो मोबाइल, चाकू व कारतूस बरामद किया है. पुलिस इनके अन्य सदस्यों की तलाश करने में जुट गई है.
लूट की योजना बनाते बदमाशों को दबोचा
पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी आकाश निगम और मोहम्मद इरफान सहादतगंज निवासी है. यह लोग अपाचे मोटरसाइकिल से शाम को सड़कों पर निकलते थे और सुनसान रास्ता देख कर लोगों से लूटपाट कर फरार हो जाते थे. यह लोग किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में लगे हुए थे. तभी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग अभियान चलाकर इन दोनों आरोपियों को धर दबोचा है. पुलिस ने इनके पास से लूट में इस्तेमाल करने वाली चीजों को भी बरामद किया है. पुलिस बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.
आरोपियों से पूछताछ जारी
सहादतगंज इंस्पेक्टर बृजेश कुमार ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कुछ बदमाश असलहा लेकर किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. इस सूचना पर पुलिस चेकिंग अभियान चलाकर एलडीए कॉलोनी के पास से दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. लुटेरों से उनके साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है.