लखनऊ: राजधानी में पारा थाना क्षेत्र के सन सिटी इलाके में हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से 2 मजदूरों की मौत हो गई. जबकि करंट लगने से 6 अन्य मजदूर घायल हो गए. घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मजदूरों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. दरअसल, सोमवार की देर रात को सन सिटी इलाके में विनोद के मकान पर मकान की स्लैब बनाने का काम चल रहा था.
विनोद ने स्लैब का निर्माण कराने के लिए अमित चौरसिया व सुमित को ठेका दिया था. ठेकेदार ने देर रात में ही स्लैब निर्माण का कार्य शुरु कर दिया. निर्माण कार्य में कुल 8 मजदूरों को लगाया गया था. इसी दौरान मिक्सर मशीन की सीढ़ी 11 हजार वोल्टेज की लाइन से टच हो गई. मिक्सर मशीन में करेंट आने से काम कर रहे मजदूर रामबाबू राठौर व कमलेश मौर्या को करंट लग गया. जिसके कारण दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
इसके अलावा करंट लगने से 6 अन्य मजदूर घायल हो गए. पारा इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने बताया कि सन सिटी इलाके में विनोद के घर छत की ढलाई का काम चल रहा था. इसी दौरान मिक्सर मशीन बिजली की 11 हजार वोल्टेज की लाइन में टच हो गई. जिसमें करंट लगने से राम बाबू व कमलेश की मौत हो गई है. उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. राम बाबू राठौर की 3 बेटियां व एक बेटा है, जबकि कमलेश मौर्या की एक बेटी है. घायलों को अस्पताल भिजवाया गया था, जहां से कुछ लोग प्राथमिक उपचार के बाद घर चले गए हैं.
इसे पढ़ें- यूपी ATS को मिली बड़ी सफलता, तीन रोहिंग्या मानव तस्कर गिरफ्तार