लखनऊ : राजधानी मे दिल दहलाने देने वाली वारदात को अंजाम देते हुए तीन लुटेरों ने एक ज्वेलरी शोरुम में लूट को अंजाम दिया और उन्हें रोकने पर दो की गोली मार कर हत्या कर दी. यह घटना तब घटी जब प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह जिला कप्तानों को बेहतर पुलिसिंग की नसीहत दे रहे थे.
राजधानी के कृष्णा नगर इलाके में शनिवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब दुकान बंद करते समय बाइक से आए तीन बदमाशों ने इलाके के आर के ज्वेलर्स में घुसते ही फायरिंग शुरू कर दी. नकाबपोश तीन बदमाशों ने पास के एटीएम गार्ड देशराज को गोली मार दी और दुकान के अंदर घुसते ही वहां काम करने वाले गुड्डू पटवा को भी गोली मार दी. गोली लगने से दोनों की मौत मौके पर ही हो गई. वहीं इस दौरान दुकान के सामने खड़ी महिला मनीषा और ज्वेलरी शोरूम के मालिक राजीव गुप्ता को भी बदमाशों ने गोली मार दी.
राजधानी में हुए इस दिल दहलाने वाली घटना की सूचना जैसे ही आला अफसरों को मिली तो मानो हड़कंप मच गया. एसएसपी लखनऊ के साथ एडीजी सुजीत पांडे लखनऊ क्राइम ब्रांच की टीम के साथ मौके पर पहुंच कर जांच में लग गए. साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे है. पुलिस को वारदात से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज हासिल हुआ है. फिलहाल पुलिस के अफसरों का दावा है कि इस वारदात पर क्राइम ब्रांच, सर्विलांस की टीमों को लगा कर बदमाशों की धरपकड़ की जाएगी.