ETV Bharat / state

लखनऊः जिप्सी सवारों ने SDRF मुख्यालय में किया घुसने का प्रयास, FIR

लखनऊ स्थित एसडीआरएफ के मुख्यालय परिसर में सोमवार तड़के दो अज्ञात लोगों ने सीबीआई का एसपी बताकर घुसने का प्रयास किया. वहीं संतरी के आई कार्ड मांगने पर अभद्रता करते हुए भाग गए. पुलिस ने जिप्सी को बरामद कर जब्त कर लिया है.

recovered gypsy
जब्त जिप्सी.
author img

By

Published : Apr 7, 2020, 9:11 PM IST

लखनऊ: बंथरा इलाके में सफेद जिप्सी सवार दो अज्ञात युवकों ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) मुख्यालय परिसर में घुसने का प्रयास किया. गेट पर मौजूद संतरी को जब संदेह हुआ तो उसने अपने उच्चाधिकारियों को सूचना देने के साथ ही जिप्सी सवार युवकों से पहचान पत्र मांगा. इस पर दोनों युवक भड़क गए और संतरी से जमकर अभद्रता की. बाद में देख लेने की धमकी देते हुए जिप्सी सहित वहां से भाग निकले.

बंथरा थाने में मामला दर्ज
इस मामले में राज्य आपदा मोचन बल के सूबेदार सैन्य सहायक ने दो अज्ञात लोगों के खिलाफ बंथरा थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है. वहीं जिप्सी को बरामद कर लिया है. एसडीआरएफ मुख्यालय के सूबेदार सैन्य सहायक अखिलेश कुमार शर्मा के मुताबिक रविवार रात मुख्यालय गेट पर आरक्षी राघवेंद्र सिंह सुरक्षा ड्यूटी में तैनात था. तभी सोमवार तड़के करीब 4:30 बजे सफेद जिप्सी (यूपी 32 बीएफ 0786) से दो अज्ञात लोग मुख्यालय गेट पर पहुंचे और राघवेंद्र से खुद को सीबीआई का एसपी बताते हुए गेट खोलने को कहा.

पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना देने पर भागे अज्ञात
रात होने के कारण आरक्षी राघवेंद्र ने गेट नहीं खोला, बल्कि संदेह होने पर उसने उनसे परिचय पत्र मांगा और इसकी सूचना अपने अधिकारियों को दी. परिचय पत्र मांगते ही जिप्सी सवार दोनों युवक राघवेंद्र से अभद्रता करते हुए गाली-गलौज करने लगे और उसे देख लेने की धमकी तक दे डाली. इस पर आरक्षी राघवेंद्र ने आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी, लेकिन पुलिस को सूचना दिए जाने की भनक लगते ही दोनों जिप्सी सवार युवक वहां से भाग खड़े हुए.

आशियाना इलाके से जिप्सी बरामद
सूबेदार सैन्य सहायक अखिलेश शर्मा ने मामले की तहरीर बंथरा पुलिस को दी. पुलिस ने अखिलेश शर्मा की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. हालांकि पुलिस ने युवकों को पकड़े जाने की बात से इनकार किया है. वहीं जिप्सी की बरामदगी शहर के आशियाना इलाके से हुई है. बताया जा रहा है कि यह लोग आशियाना इलाके में किराए के मकान में रहते थे.

लखनऊ: बंथरा इलाके में सफेद जिप्सी सवार दो अज्ञात युवकों ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) मुख्यालय परिसर में घुसने का प्रयास किया. गेट पर मौजूद संतरी को जब संदेह हुआ तो उसने अपने उच्चाधिकारियों को सूचना देने के साथ ही जिप्सी सवार युवकों से पहचान पत्र मांगा. इस पर दोनों युवक भड़क गए और संतरी से जमकर अभद्रता की. बाद में देख लेने की धमकी देते हुए जिप्सी सहित वहां से भाग निकले.

बंथरा थाने में मामला दर्ज
इस मामले में राज्य आपदा मोचन बल के सूबेदार सैन्य सहायक ने दो अज्ञात लोगों के खिलाफ बंथरा थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है. वहीं जिप्सी को बरामद कर लिया है. एसडीआरएफ मुख्यालय के सूबेदार सैन्य सहायक अखिलेश कुमार शर्मा के मुताबिक रविवार रात मुख्यालय गेट पर आरक्षी राघवेंद्र सिंह सुरक्षा ड्यूटी में तैनात था. तभी सोमवार तड़के करीब 4:30 बजे सफेद जिप्सी (यूपी 32 बीएफ 0786) से दो अज्ञात लोग मुख्यालय गेट पर पहुंचे और राघवेंद्र से खुद को सीबीआई का एसपी बताते हुए गेट खोलने को कहा.

पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना देने पर भागे अज्ञात
रात होने के कारण आरक्षी राघवेंद्र ने गेट नहीं खोला, बल्कि संदेह होने पर उसने उनसे परिचय पत्र मांगा और इसकी सूचना अपने अधिकारियों को दी. परिचय पत्र मांगते ही जिप्सी सवार दोनों युवक राघवेंद्र से अभद्रता करते हुए गाली-गलौज करने लगे और उसे देख लेने की धमकी तक दे डाली. इस पर आरक्षी राघवेंद्र ने आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी, लेकिन पुलिस को सूचना दिए जाने की भनक लगते ही दोनों जिप्सी सवार युवक वहां से भाग खड़े हुए.

आशियाना इलाके से जिप्सी बरामद
सूबेदार सैन्य सहायक अखिलेश शर्मा ने मामले की तहरीर बंथरा पुलिस को दी. पुलिस ने अखिलेश शर्मा की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. हालांकि पुलिस ने युवकों को पकड़े जाने की बात से इनकार किया है. वहीं जिप्सी की बरामदगी शहर के आशियाना इलाके से हुई है. बताया जा रहा है कि यह लोग आशियाना इलाके में किराए के मकान में रहते थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.