ETV Bharat / state

पूजन सामग्री के विसर्जन के दौरान गंगा में 2 लड़कियां डूबीं, 5 को सुरक्षित निकाला गया - Girls drowned at Mahadevi Ganga Ghat

यूपी के कन्नौज में गंगा नदी में भागवत कथा की पूजन सामग्री विसर्जन के दौरान 2 लड़कियां डूब गईं. जबकि 5 लड़कियों को घाट पर मौजूद लोगों ने बचा लिया.

कन्नौज में लड़कियां डूबीं
कन्नौज में लड़कियां डूबीं
author img

By

Published : Apr 21, 2023, 8:17 PM IST

कन्नौजः भागवत कथा के समापन के बाद सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित महादेवी गंगा घाट पर हवन-पूजन सामग्री विर्सजन में आई में 7 लड़कियां डूब गई. घाट पर मौजूद लोगों ने पांच को सुरक्षित निकाल लिया. जबकि दो लड़कियां लापता हो गई. दो की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. सर्च अभियान के लिए एनडीआरएफ टीम को बुलाया गया है.

तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के सखौली गांव निवासी कमलेश के घर पर बीते 12 अप्रैल को भागवत कथा का आयोजन हुआ था. भागवत कथा समापन के बाद शुक्रवार को ग्रामीण ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार होकर हवन-पूजन सामग्री विसर्जन के लिए महादेवी गंगाघाट पर आए थे. गंगा नदी में स्नान के दौरान सखौली गांव निवासी संजना (10) व मुस्कान (13) पुत्री जगदीश चंद्र गहरे पानी में जाने की वजह से डूब गई. दोनों को डूबता देख विधूना निवासी अनु (26) पति सतेंद्र, बंथरा गांव निवासी लक्ष्मी (15), नदईपुरवा गांव निवासी सरस्वती (18), सखौली गांव निवासी अलका (15) व अनुराधा (10) पुत्री सुदामा बचाने के प्रयास में डूब गई. सातों लड़कियों को डूबता देख घाट पर हड़कंप मच गया. घाट पर मौजूद लोगों ने आनन फानन में पांच लड़कियों को बाहर निकाल लिया. जिसमें अनु व अलका की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जबकि सरस्वती, लक्ष्मी व अनुराधा ठीक है.

बाहव तेज होने की वजह से संजना व मुस्कान लापता हो गई. सूचना मिलते ही सीओ सदर डॉ. प्रियंका बाजपेई, नायब तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने गोताखोरों के साथ मिलकर सर्च अभियान चलाया. लेकिन दोनों का कोई पता नहीं चल सका. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. नायब तहसीलदार विक्रम भूपेंद्र सिंह ने बताया कि कुछ लोग गंगा स्नान करने आए थे. कुछ लोग डूब गए थे. जिसमें दो बच्चियां लापता है. गोताखोर की टीम सर्च अभियान में जुटी है. साथ ही एनडीआरएफ टीम को भी बुलाया गया है.

कन्नौजः भागवत कथा के समापन के बाद सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित महादेवी गंगा घाट पर हवन-पूजन सामग्री विर्सजन में आई में 7 लड़कियां डूब गई. घाट पर मौजूद लोगों ने पांच को सुरक्षित निकाल लिया. जबकि दो लड़कियां लापता हो गई. दो की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. सर्च अभियान के लिए एनडीआरएफ टीम को बुलाया गया है.

तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के सखौली गांव निवासी कमलेश के घर पर बीते 12 अप्रैल को भागवत कथा का आयोजन हुआ था. भागवत कथा समापन के बाद शुक्रवार को ग्रामीण ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार होकर हवन-पूजन सामग्री विसर्जन के लिए महादेवी गंगाघाट पर आए थे. गंगा नदी में स्नान के दौरान सखौली गांव निवासी संजना (10) व मुस्कान (13) पुत्री जगदीश चंद्र गहरे पानी में जाने की वजह से डूब गई. दोनों को डूबता देख विधूना निवासी अनु (26) पति सतेंद्र, बंथरा गांव निवासी लक्ष्मी (15), नदईपुरवा गांव निवासी सरस्वती (18), सखौली गांव निवासी अलका (15) व अनुराधा (10) पुत्री सुदामा बचाने के प्रयास में डूब गई. सातों लड़कियों को डूबता देख घाट पर हड़कंप मच गया. घाट पर मौजूद लोगों ने आनन फानन में पांच लड़कियों को बाहर निकाल लिया. जिसमें अनु व अलका की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जबकि सरस्वती, लक्ष्मी व अनुराधा ठीक है.

बाहव तेज होने की वजह से संजना व मुस्कान लापता हो गई. सूचना मिलते ही सीओ सदर डॉ. प्रियंका बाजपेई, नायब तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने गोताखोरों के साथ मिलकर सर्च अभियान चलाया. लेकिन दोनों का कोई पता नहीं चल सका. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. नायब तहसीलदार विक्रम भूपेंद्र सिंह ने बताया कि कुछ लोग गंगा स्नान करने आए थे. कुछ लोग डूब गए थे. जिसमें दो बच्चियां लापता है. गोताखोर की टीम सर्च अभियान में जुटी है. साथ ही एनडीआरएफ टीम को भी बुलाया गया है.

इसे भी पढ़ें-कड़ी सुरक्षा के बीच ज्ञानवापी में अदा की गई अलविदा की नमाज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.