लखनऊ: सर्दी के मौसम में राजधानी में चोर सक्रिय हो गए हैं. जिससे पुलिस की गश्त की पोल खुलती नजर आ रही है. सरोजनीनगर थाना क्षेत्र में घर के बाहर रखे दो जनरेटर चोर चुरा ले गए. पीड़ित ने पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है.
सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गंगानगर में भवन निर्माण का कार्य करा रहे ठेकेदार रिजवान ने बताया कि दरोगा अवनींद्र सिंह के मकान के बगल में महेश भवन का निर्माण करा रहा हूं. भवन निर्माण में इलेक्ट्रिक कार्य के लिए एक जनरेटर ₹6000 मासिक किराए पर लाया था. उसका जनरेटर दरोगा के जनरेटर के साथ में ही रखा था. पीड़ित ने बताया कि बीती रात में दोनों जनरेटर को चोरों ने पार कर दिया. जिसकी जानकारी मुझे दरोगा के छोटे भाई द्वारा दी गई. इस संबंध में शिकायती प्रार्थना पत्र थाना सरोजनी नगर को दिया है.
ठेकेदार ने शिकायती प्रार्थना पत्र में भी लिखा है कि यहां पर कुछ अराजक लोग रोज रात में आकर शराब पीते हैं. जिनके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है और उन्होंने ही जनरेटर चुरा सकते हैं.
ये भी पढ़ें, कमरे का ताला तोड़कर चोरों ने जेवरात और नकदी किया पार
सरोजिनी नगर थाने की पुलिस चौकी अमौसी के प्रभारी अरुण प्रताप ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. मामले की जांच की जा रही है. आस-पास सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं, जिसकी मदद से चोरों को शीघ्र पकड़ा जाएगा. जहां तक शराबियों की शराब पीने की बात है, इन लोगों ने इस संबंध में पूर्व में कभी कोई शिकायत नहीं की थी. अन्यथा कार्रवाई होती और शायद ऐसी घटना ना घटित होती.