ETV Bharat / state

यौन अपराध के प्रति लोगों को किया गया जागरूक

author img

By

Published : Feb 8, 2021, 10:42 PM IST

लखनऊ विश्वविद्यालय में दो दिवसीय मिशन शक्ति कार्यक्रम का सोमवार को आखिरी दिन था. आखिरी दिन आयोजित कार्यक्रम का विषय 'यौन अपराध: किशोरावस्था में किशोर एवं किशोरियों को समर्थन' था. कार्यक्रम के जरिए समाज को जागरूक करने का प्रयास किया गया.

विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित.
विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित.

लखनऊ: लविवि (लखनऊ विश्वविद्यालय) के वाणिज्य विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय मिशन शक्ति कार्यक्रम के दूसरे दिन का शुभारंभ कुलपति प्रो. आलोक राय ने किया. कार्यक्रम का विषय 'यौन अपराध: किशोरावस्था में किशोर एवं किशोरियों को समर्थन' था. इस पर विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से समाज को जागरूक करने का प्रयास किया गया. इस अवसर पर विभिन्न विभागों में प्रतिभाग किए विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट और मेडल से सम्मानित किया गया.

80 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा
कार्यक्रम में रंगोली, भाषण, कविता, स्लोगन और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन था. इसमें 80 प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम में स्वागत भाषण वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. अवधेश कुमार ने दिया. कुलपति आलोक कुमार राय ने विद्यार्थियों को समाज में व्याप्त कुरीतियों को रोकने के लिए और उन्हें जागरूक करने पर विशेष जोर दिया. मिशन शक्ति की को-ऑर्डिनेटर प्रो. शीला मिश्रा ने अपने संबोधन में बच्चों की जागरूकता के लिए समाज में स्त्रियों के मूल्य एवं समानता पर जोर दिया.

ये अधिकारी उपस्थित रहे
विभिन्न विभागों के शिक्षक, डीएसडब्ल्यू प्रो. पूनम टंडन, प्रॉक्टर प्रो. दिनेश कुमार, वाणिज्य संकाय अध्यक्ष प्रो. राजीव महेश्वरी, व्यावहारिक अर्थशास्त्र की विभागाध्यक्ष प्रो. रचना मुज्जू, प्रो. मधुरिमा लाल, वाणिज्य विभाग से प्रो. अरविंद कुमार, प्रो. सोमेश कुमार शुक्ला, प्रो. राममिलन, डॉ. गीतिका कपूर, शोधार्थी एवं विद्यार्थी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे. वाणिज्य विभाग की मिशन शक्ति कार्यक्रम की संयोजक डॉ. सुनीता श्रीवास्तव ने इस दो दिवसीय कार्यक्रम का संचालन किया.

लखनऊ: लविवि (लखनऊ विश्वविद्यालय) के वाणिज्य विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय मिशन शक्ति कार्यक्रम के दूसरे दिन का शुभारंभ कुलपति प्रो. आलोक राय ने किया. कार्यक्रम का विषय 'यौन अपराध: किशोरावस्था में किशोर एवं किशोरियों को समर्थन' था. इस पर विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से समाज को जागरूक करने का प्रयास किया गया. इस अवसर पर विभिन्न विभागों में प्रतिभाग किए विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट और मेडल से सम्मानित किया गया.

80 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा
कार्यक्रम में रंगोली, भाषण, कविता, स्लोगन और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन था. इसमें 80 प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम में स्वागत भाषण वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. अवधेश कुमार ने दिया. कुलपति आलोक कुमार राय ने विद्यार्थियों को समाज में व्याप्त कुरीतियों को रोकने के लिए और उन्हें जागरूक करने पर विशेष जोर दिया. मिशन शक्ति की को-ऑर्डिनेटर प्रो. शीला मिश्रा ने अपने संबोधन में बच्चों की जागरूकता के लिए समाज में स्त्रियों के मूल्य एवं समानता पर जोर दिया.

ये अधिकारी उपस्थित रहे
विभिन्न विभागों के शिक्षक, डीएसडब्ल्यू प्रो. पूनम टंडन, प्रॉक्टर प्रो. दिनेश कुमार, वाणिज्य संकाय अध्यक्ष प्रो. राजीव महेश्वरी, व्यावहारिक अर्थशास्त्र की विभागाध्यक्ष प्रो. रचना मुज्जू, प्रो. मधुरिमा लाल, वाणिज्य विभाग से प्रो. अरविंद कुमार, प्रो. सोमेश कुमार शुक्ला, प्रो. राममिलन, डॉ. गीतिका कपूर, शोधार्थी एवं विद्यार्थी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे. वाणिज्य विभाग की मिशन शक्ति कार्यक्रम की संयोजक डॉ. सुनीता श्रीवास्तव ने इस दो दिवसीय कार्यक्रम का संचालन किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.