लखनऊ: इंदिरा नगर थाना क्षेत्र के खुर्रम नगर चौराहे पर स्थित बीयर शॉप में रविवार की देर शाम बदमाशों द्वारा लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था. बाइक सवार बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे थे, इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पिकनिक स्पॉट रोड पर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया. बदमाशों को पकड़ने के पुलिस ने पिकनिक स्पॉट वाले जंगलों में घेराबंदी की. पुलिस से घिरता देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. घायल बदमाश को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है.
दरअसल, खुर्रम नगर चौराहे पर स्थित बीयर शॉप पर बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. लूट करने के बाद भाग रहे बदमाशों को पुलिस ने दौड़ाया. इस दौरान बाइक से भाग रहे बदमाश ने पिकनिक स्पॉट जंगल में पुलिस टीम पर फायर शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी जब फायरिंग की तो उसमें एक बदमाश अनिकेत के पैर में गोली लग गई. जबकि दूसरे बदमाश शुभम को पुलिस ने दौड़ाकर दबोच लिया. पकड़े गए बदमाश के पास से एक तमंचा और लूट का सामान बरामद हुआ है. घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढ़ें: यूपी : पैसों के लेनदेन में डॉक्टर की पत्नी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी पुलिस
लूट की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे बदमाशों से हुई मुठभेड़ की सूचना पर मौके पर अधिकारी पहुंच गए. घटनास्थल पर पहुंचे डीसीपी उत्तरी रईस अख्तर ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों के पास से लूट के पैसे और शराब की बोतलें भी बरामद की गई हैं. पुलिस इन बदमाशों का आपराधिक इतिहास खंगालने के लिए उनके जनपद बाराबंकी से संपर्क कर रही है.