लखनऊ: राजधानी लखनऊ के बीकेटी के देवरी रुखारा गांव में मुक्तेश्वर महादेव का प्राचीन तीर्थ स्थल है. यहां की मेला समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष गरीब परिवारों की कन्याओं का विवाह कराने का निर्णय लिया गया है. इसी क्रम में शनिवार को मुक्तेश्वर महादेव मेला समिति के द्वारा दो कन्याओं का विवाह संपन्न कराया.
राजधानी लखनऊ के बीकेटी थाना क्षेत्र के ग्राम देवरी रुखारा में पौराणिक तीर्थ स्थल मुक्तेश्वर महादेव का मंदिर है. जहां प्रत्येक वर्ष महाशिवरात्रि का मेला होता है. शनिवार को यहां के मेला समिति द्वारा दो गरीब परिवारों की कन्याओं का विवाह संपन्न कराया गया.
समिति के अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह ने बताया कि सरैंया गांव के मुन्नीलाल की पुत्री कांति का देवरी रुखारा के बैठू के साथ और इसी गांव के कमल किशोर की पुत्री किरन का विवाह अस्ती गांव के प्रमोद कुमार के साथ संपन्न कराया गया. इस अवसर पर बीकेटी के एसडीएम डॉ. संतोष कुमार और तहसीलदार आरके पाठक ने दोनों नवदंपति को आशीर्वाद प्रदान किया.
समिति के अध्यक्ष ने बताया कि मेला समिति ने प्रत्येक वर्ष गरीब परिवारों की कन्याओं का विवाह कराने का निर्णय लिया है.