लखनऊ: आलमनगर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की शाम मुरादाबाद से लखनऊ आ रही एक मालगाड़ी के दो डिब्बे बेपटरी हो गए. जैसे ही रेलवे के अधिकारियों को मालगाड़ी के बेपटरी होने की सूचना मिली तो आनन-फानन में मंडल रेल प्रबंधक समेत तमाम अधिकारी आलम नगर रेलवे स्टेशन पहुंचे. मालगाड़ी बेपटरी होने से करीब 6 ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा. अप और डाउन की ट्रेनें चारबाग रेलवे स्टेशन और आउटर पर लगभग 3 घंटे तक सिग्नल के इंतजार में खड़ी रहीं. शाम करीब 7:15 पर ट्रेनों का संचालन बहाल हो पाया.
डीआरएम संजय त्रिपाठी ने बताया कि एक मालगाड़ी मुरादाबाद की तरफ से आ रही थी, जिसमें बैलास्ट लोडेड था. यार्ड में आते समय मालगाड़ी के दो वैगन क्रॉस प्वाइंट पर डिरेल हो गए थे. उसकी वजह से अप एंड डाउन ट्रैक बाधित हुआ था. अभी वैगन के आगे और पीछे का पोर्शन खींच कर ट्रैक को क्लियर कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- दो दोषियों की समीक्षा याचिका खारिज, दायर कर सकते हैं दया याचिका
उन्होंने बताया कि घटना करीब 16:05 की है. ट्रैक क्लियर हो गया, पहली गाड़ी चली गई है. मोमेंट रिस्टोर हो गया है. अप एंड डाउन की अब सब गाड़ियां नॉर्मल तरीके से चलेंगी. हमारी पूरी टीम काम कर रही है, बहुत जल्द ही ट्रैफिक नॉर्मल कर देंगे.