लखनऊ: पिछले दिनों बारिश होने के बाद राजधानी के इलाकों में डेंगू ने दस्तक दे दी है. अब तक 2 मरीज इसकी चपेट में आ चुके हैं. दोनों ही मरीज केजीएमयू में भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है.
स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप
- राजधानी लखनऊ में बारिश के मौसम के बाद डेंगू के 2 मरीज मिले हैं.
- बुखार की शिकायत पर भर्ती हुए इन मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है.
- पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.
- मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी की डेंगू की रिपोर्ट ने अधिकारियों की नींद उड़ा दी है.
- शनिवार को आई रिपोर्ट में 2 मरीजों में डेंगू की पुष्टि की बात कही गई है.
ये भी पढ़ें: लखनऊ: केजीएमयू की अमृत फार्मेसी में बिक रही नारकोटिक्स दवा, FSDA का छापा
- वजीरगंज के सुभाष मार्ग निवासी संदीप की पत्नी सीमा और निराला नगर के रहने वाले दिलीप में डेंगू की पुष्टि हुई है.
- डॉक्टरों ने बताया कि दोनों ही मरीज भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है.
दोनों मरीजों में से सीमा की हालत में सुधार भी हो रहा है, लेकिन इन हालातों ने यह साफ कर दिया है कि डेंगू को लेकर सतर्कता बरतने का समय आ चुका है.