लखनऊ: कमता मोड़ शहीद पथ पर भीषण सड़क हादसा हुआ. एक कार सवार महिला ने दूसरी कार को जोरदार टक्कर मार दी और फिर वहां से भागने का प्रयास किया. दूसरी कार में मरीज को मेदांता अस्पताल दिखाने ले जाया जा रहा था.
घटना विभूतिखण्ड थाना क्षेत्र के शहीद पथ की है. अलीगंज के रहने वाले पति-पत्नी मेदांता अस्पताल जा रहे थे. पति की दोनों किडनियों का ऑपरेशन हुआ था. परिवार चेकअप कराने जा रहा था. ऐसे में हुई टक्कर में कार पलटने से बाल-बाल बच गई. कार को टक्कर मार भागने का प्रयास कर रही महिला को शहीद पथ पर तैनात टीएसआई और अन्य पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया.