ETV Bharat / state

Road Accident In Lucknow : सड़क पर मृत पड़े मवेशी से टकराई बाइक, सब्जी खरीदने जा रहे दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत

लखनऊ में सड़क पर मृत पड़े मवेशी से टकराकर बाइक (Two brothers died in a road accident) सवार दो सगे भाइयों की मौत (road accident in Lucknow) हो गई. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 9, 2023, 10:27 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : राजधानी में सोमवार को सुल्तानपुर हाईवे पर एक स्कूल के सामने (Two brothers died in a road accident) एक बाइक सड़क पर मृत पड़े मवेशी से टकरा गई. हादसे में बाइक (road accident in Lucknow) सवार दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में घायलों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया है. इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई. दोनों भाई बाजार से सब्जी खरीदने जा रहे थे. भाई ने बताया कि अगर समय रहते मृत मवेशी को हटा दिया जाता तो यह हादसा न होता.

दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत
दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत

पुलिस के मुताबिक, गोसाईंगंज के अमेठी निवासी गुलाम वारिस के बेटे शाहरुख और ताज सब्जी बेचते हैं. इंस्पेक्टर गोसाईंगंज दिनेश चंद्र मिश्रा के मुताबिक, कस्बा अमेठी के चौहट्टा वार्ड निवासी शाहरुख (25) अपने छोटे भाई ताज वारिस के साथ बाइक से दुबग्गा मंडी सामान खरीदने जा रहा था. सोमवार की सुबह करीब छह बजे सुल्तानपुर हाईवे पर अहिमामऊ गांव के पास सड़क पर एक मवेशी मृत पड़ा था. बाइक की रफ्तार तेज होने के कारण अनियंत्रित होकर सड़क पर मृत पड़े मवेशी से टकरा गई, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दोनों भईयों की इलाज दौरान मौत हो गई.



भाई जुबरे के मुताबिक, सात भईयों में मृतक शाहरुख सबसे बड़ा था व तीसरे नंबर पर था. दो भाइयों की मौत की जानकारी होने के बाद मां मेहर जहां व पिता गुलाम अंसारी रो रोकर बेसुध हो गए. मृतक के भाई ने भाईयों की मौत के पीछे जिला प्रशासन की लापरवाही बताते हुए कहा कि 'छुट्टा जानवरों की व्यवस्था न करने से यह हादसा हुआ है, अगर समय रहते मृत मवेशी को हटा दिया जाता तो यह हादसा न होता.'

यह भी पढ़ें : लखनऊ में सड़क हादसा, बहन की शादी का कार्ड बांटने गये अधिवक्ता की मौत

यह भी पढ़ें : Road Accident in Lucknow: मॉर्निंग वॉक पर निकली बुजुर्ग महिला को डंपर ने कुचला, मौत

लखनऊ : राजधानी में सोमवार को सुल्तानपुर हाईवे पर एक स्कूल के सामने (Two brothers died in a road accident) एक बाइक सड़क पर मृत पड़े मवेशी से टकरा गई. हादसे में बाइक (road accident in Lucknow) सवार दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में घायलों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया है. इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई. दोनों भाई बाजार से सब्जी खरीदने जा रहे थे. भाई ने बताया कि अगर समय रहते मृत मवेशी को हटा दिया जाता तो यह हादसा न होता.

दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत
दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत

पुलिस के मुताबिक, गोसाईंगंज के अमेठी निवासी गुलाम वारिस के बेटे शाहरुख और ताज सब्जी बेचते हैं. इंस्पेक्टर गोसाईंगंज दिनेश चंद्र मिश्रा के मुताबिक, कस्बा अमेठी के चौहट्टा वार्ड निवासी शाहरुख (25) अपने छोटे भाई ताज वारिस के साथ बाइक से दुबग्गा मंडी सामान खरीदने जा रहा था. सोमवार की सुबह करीब छह बजे सुल्तानपुर हाईवे पर अहिमामऊ गांव के पास सड़क पर एक मवेशी मृत पड़ा था. बाइक की रफ्तार तेज होने के कारण अनियंत्रित होकर सड़क पर मृत पड़े मवेशी से टकरा गई, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दोनों भईयों की इलाज दौरान मौत हो गई.



भाई जुबरे के मुताबिक, सात भईयों में मृतक शाहरुख सबसे बड़ा था व तीसरे नंबर पर था. दो भाइयों की मौत की जानकारी होने के बाद मां मेहर जहां व पिता गुलाम अंसारी रो रोकर बेसुध हो गए. मृतक के भाई ने भाईयों की मौत के पीछे जिला प्रशासन की लापरवाही बताते हुए कहा कि 'छुट्टा जानवरों की व्यवस्था न करने से यह हादसा हुआ है, अगर समय रहते मृत मवेशी को हटा दिया जाता तो यह हादसा न होता.'

यह भी पढ़ें : लखनऊ में सड़क हादसा, बहन की शादी का कार्ड बांटने गये अधिवक्ता की मौत

यह भी पढ़ें : Road Accident in Lucknow: मॉर्निंग वॉक पर निकली बुजुर्ग महिला को डंपर ने कुचला, मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.