लखनऊ: उत्तर प्रदेश में प्रथम चरण के तहत वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है. 29 जनवरी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के 2200 वैक्सीनेशन बूथ पर वैक्सीनेशन किया जाएगा. वैक्सीनेशन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. कुछ ही देर में वैक्सीनेशन शुरू किया जाएगा. सुबह 8 बजे सभी वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन उपलब्ध करा दी गई है. 9 बजे वैक्सीनेशन शुरू किया जाएगा, जो शाम को 5 बजे तक चलेगा. उत्तर प्रदेश में 2200 वैक्सीनेशन बूथ पर ढाई लाख स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई जाएगी.
प्रथम चरण के वैक्सीनेशन के तहत स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन लगानी है. इससे पहले 16 जनवरी, 22 जनवरी व 28 जनवरी को वैक्सीनेशन किया जा चुका है. उत्तर प्रदेश में गुरुवार के दिन 66.41 प्रतिशत वैक्सीनेशन हुआ. उत्तर प्रदेश में वैक्सीनेशन के लिए 2305 वैक्सीनेशन बूथ बनाए गए थे. जहां पर वैक्सीनेशन का कार्य किया गया. उत्तर प्रदेश में कुल 1,71,198 स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई गई. गुरुवार को 2,57,781 स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीनेशन के लिए बुलाया गया था. बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मचारी वैक्सीनेशन के लिए नहीं पहुंचे।
173 पर हुआ माइनर रिएक्शन
गुरुवार को उत्तर प्रदेश में वैक्सीनेशन के बाद किसी भी स्वास्थ्य कर्मचारी पर मेजर रिएक्शन देखने को नहीं मिला है. हालांकि, कई जिलों में माइनर रिएक्शन के मामले सामने आए. उत्तर प्रदेश में में 173 स्वास्थ्य कर्मचारी में माइनर रिएक्शन देखने को मिला जिन्हें उपचार दिया गया. सभी स्वास्थ्य कर्मचारी अब स्वस्थ हैं. वैक्सीनेशन का कार्य किया गया है. 29 जनवरी शुक्रवार को वैक्सीनेशन का कार्य किया जाएगा, इसके बाद 4 फरवरी व 5 फरवरी को भी वैक्सीनेशन का कार्य किया जाएगा. स्वास्थ विभाग के अधिकारियों के अनुसार 5 फरवरी तक प्रथम चरण के वैक्सीनेशन का कार्य पूरा कर लिया जाएगा.
लखनऊ में भी कम किए गए बूथ
राजधानी लखनऊ में गुरुवार को 49 प्रतिशत वैक्सीनेशन हुआ. गुरुवार को राजधानी लखनऊ में 116 बूथ पर वैक्सीनेशन किया गया. शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में 104 वैक्सीनेशन बूथ पर वैक्सीनेशन का कार्य किया जाएगा. राजधानी लखनऊ में 104 वैक्सीनेशन बूथ पर 13000 स्वास्थ्य कर्मचारी को वैक्सीन लगाई जाएगी.