लखनऊ: पुलिस ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को डायल 112 के व्हाट्सऐप नंबर पर धमकी देने वाले दो आरोपियों को गोण्डा से गिरफ्तार किया है. लखनऊ पुलिस की एक टीम ने आरोपी मुकेश और राजा बाबू को गिरफ्तार किया है. एसीपी सेंट्रल अभय कुमार मिश्रा ने बताया कि दोनों आरोपियों को गोण्डा से गिरफ्तार किया गया है. इन्हें लखनऊ लाने की तैयारी की जा रही है.
पुलिस ने बताया कि दोनों ही आरोपी गांव में रहकर खेती करते हैं. ग्राम प्रधान इनका शौचालय बनने नहीं दे रहा था. ग्राम प्रधान की नाराजगी के चलते इन्होंने डायल 112 के व्हाट्सऐप नंबर पर मैसेज कर सीएम योगी को धमकी दी.
दोनों आरोपी सगे भाई हैं. आरोपियों दो दिन पहले डायल 112 के व्हाट्सऐप पर धमकी भरा मेसेज भेजा था. मैसेज मिलने के बाद पुलिस ने सभी महत्वपूर्ण स्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी थी. मामले में गौतमपल्ली थाने में एफआईआर दर्ज की गई. इन दोनों आरोपियों को गोण्डा के छपिया से गिरफ्तार किया गया है.
इसे भी पढ़ें- सीएम योगी की नायाब पहल, चमत्कारी सहजन से सुधरेगी प्रदेश की सेहत