लखनऊ : आशियाना थाना क्षेत्र से हुई कार चोरी के मामले में गोंडा जनपद के दो शातिर वाहन चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से चोरी की दो कार बरामद हुई हैं. पुलिस के अनुसार आरोपी महंगी कारें चुराने के बाद उनका जीपीएस सिस्टम बंद कर देते थे. वाहन चोरी के मामले में पुलिस और डीसीपी क्राइम की संयुक्त टीम काफी दिनों से वाहन चोरी मामले की तफ्तीश कर रही थी. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की घटना में प्रयुक्त एक आर्टिगा और चोरी की स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की है.
डीसीपी पूर्वी हृदेश कुमार ने बताया कि बीती पांच सितंबर को बंगला बाजार के भदरुख निवासी अजय सिंह ने स्विफ्ट डिजायर कार (यूपी 32 एनपी 0714) चोरी होने की शिकायत आशियाना कोतवाली में दर्ज कराई थी. पुलिस टीम चोरों की तलाश कर रही थी कि इस बीच रविवार को मुखबिर की सूचना पर देवी खेड़ा मोड़ के पास से चोरी की कार बेचने जा रहे दो युवकों को दबोच लिया गया. पूछताछ में युवकों ने अपना नाम सोएब अख्तर और अबुसाद खान उर्फ अज्जू निवासी इटियाथोक बाजार थाना इटियाथोक जनपद गोंडा बताया. आरोपियों के पास से चोरी की स्विफ्ट डिजायर कार और घटना में प्रयुक्त अर्टिगा कार बरामद की गई है.
Crime News : पुरानी रंजिश में दो लोगों को मारी गोली, कार से भागे हमलावर, पुलिस जांच में जुटी