ETV Bharat / state

अधिवक्ता पत्नी अपहरण मामला, गिरफ्तार हुए फरार दो और आरोपी - arresting in advocate wife kidnapping case

राजधानी लखनऊ में एक अधिवक्ता की पत्नी के अपहरण के मामले में पुलिस ने अब तक करीब 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. अपहरणकर्ताओं ने महिला की रिहाई के लिए एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी.

अधिवक्ता पत्नी अपहरण मामला
अधिवक्ता पत्नी अपहरण मामला
author img

By

Published : Jun 15, 2021, 4:00 AM IST

लखनऊ: सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में रह रहे अधिवक्ता की पत्नी के अपहरण के मामले में बदमाशों ने पुलिस की रातों की नींद उड़ा दी थी. इस मामले में पुलिस के साथ-साथ एसटीएफ टीम को भी लगाया गया था. पुलिस व एसटीएफ की टीम ने काफी मशक्कत के बाद अधिवक्ता की पत्नी को सकुशल बरामद कर लिया था. इस दौरान मौके से एक बदमाश को भी गिरफ्तार करने में भी पुलिस को सफलता मिली थी. बाद में पुलिस ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इस मामले में फरार चल रहे दो अन्य आरोपियों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया.


एक करोड़ की मांगी थी फिरौती

कुछ दिन पहले सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में रह रहे एक अधिवक्ता की पत्नी का अपहरण हो गया था. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर अपहृत महिला को सकुशल बरामद कर लिया. पुलिस ने इस मामले में अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में बदमाशों ने अपहरण के बाद एक करोड़ की फिरौती मांगी थी. सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस की मानें तो मुखबिर की सूचना पर सोमवार को दबिश दी गयी. फरार दो आरोपी जितेंद्र रावत व उसका साथी सनीस को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई.


अपहरण के दो दिन बाद बरामद हुई थी महिला

अधिवक्ता की पत्नी के अपहरण के बाद एसटीएफ और कमिश्नरेट पुलिस पूरी जोर-शोर के साथ लगी हुई थी. अपहरण के 2 दिन बाद ही पुलिस ने महिला को सकुशल बरामद कर मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया था. उसके साथी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गए थे. पुलिस बदमाश के अन्य साथियों की भी तलाश में लगी हुई थी. तभी पुलिस ने दिलीप और उसके साथी राहुल को गिरफ्तार करने के बाद सोमवार को उसके अन्य फरार साथी जितेंद्र व सनीस को गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ें - 9 IPS अधिकारियों के तबादले, प्रभाकर चौधरी बने मेरठ के SSP

लखनऊ: सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में रह रहे अधिवक्ता की पत्नी के अपहरण के मामले में बदमाशों ने पुलिस की रातों की नींद उड़ा दी थी. इस मामले में पुलिस के साथ-साथ एसटीएफ टीम को भी लगाया गया था. पुलिस व एसटीएफ की टीम ने काफी मशक्कत के बाद अधिवक्ता की पत्नी को सकुशल बरामद कर लिया था. इस दौरान मौके से एक बदमाश को भी गिरफ्तार करने में भी पुलिस को सफलता मिली थी. बाद में पुलिस ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इस मामले में फरार चल रहे दो अन्य आरोपियों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया.


एक करोड़ की मांगी थी फिरौती

कुछ दिन पहले सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में रह रहे एक अधिवक्ता की पत्नी का अपहरण हो गया था. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर अपहृत महिला को सकुशल बरामद कर लिया. पुलिस ने इस मामले में अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में बदमाशों ने अपहरण के बाद एक करोड़ की फिरौती मांगी थी. सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस की मानें तो मुखबिर की सूचना पर सोमवार को दबिश दी गयी. फरार दो आरोपी जितेंद्र रावत व उसका साथी सनीस को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई.


अपहरण के दो दिन बाद बरामद हुई थी महिला

अधिवक्ता की पत्नी के अपहरण के बाद एसटीएफ और कमिश्नरेट पुलिस पूरी जोर-शोर के साथ लगी हुई थी. अपहरण के 2 दिन बाद ही पुलिस ने महिला को सकुशल बरामद कर मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया था. उसके साथी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गए थे. पुलिस बदमाश के अन्य साथियों की भी तलाश में लगी हुई थी. तभी पुलिस ने दिलीप और उसके साथी राहुल को गिरफ्तार करने के बाद सोमवार को उसके अन्य फरार साथी जितेंद्र व सनीस को गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ें - 9 IPS अधिकारियों के तबादले, प्रभाकर चौधरी बने मेरठ के SSP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.