ETV Bharat / state

लखनऊ: डॉक्टर के साथ लूट करने वाले मुठभेड़ में गिरफ्तार, एडीएम का बेटा भी था शामिल

राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी में 23 अप्रैल को दो लुटेरों ने डॉक्टर की कमर पर गोली मारकर कार, मोबाइल और नकदी लूटी थी. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने 3 दिनों के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

डॉक्टर के साथ लूट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार.
डॉक्टर के साथ लूट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार.
author img

By

Published : Apr 26, 2020, 7:59 AM IST

Updated : Apr 26, 2020, 11:34 AM IST

लखनऊ: राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी में डॉक्टर वीके सिंह के साथ लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों यश और आयुष को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ के दौरान आरोपी आयुष के पैर में गोली लगी है. वहीं आरोपी यश एडीएम का बेटा बताया जा रहा है.

जानकारी देते पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय.

गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से डॉक्टर से लूट की गई कार, नगदी सहित अन्य सामान बरामद किया गया है. बीते 23 अप्रैल को सुशांत गोल्फ सिटी थाने के पास दो लुटेरों ने डॉक्टर की कमर पर गोली मारकर कार, मोबाइल और नकदी लूटी थी.

एक कॉन्सटेबल जख्मी
23 अप्रैल के बाद से दोनों आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही थी. मिली जानकारी के अनुसार दोनों आरोपी सुशांत गोल्फ सिटी से गुजर रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने रोकने की कोशिश की और आरोपियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक कॉन्स्टेबल मनीष जख्मी हो गए हैं.

ये भी पढ़ें- केजीएमयू में जल्द होगी प्लाज्मा थेरेपी, कोरोना सर्वाइवर 2 लोगों ने डोनेट किया प्लाज्मा और एंटीबॉडी

गिरफ्तार आरोपी है एडीएम का बेटा
गिरफ्तार किया गया आरोपी यश राजधानी लखनऊ में ही तैनात एडीएम नरेंद्र सिंह का बेटा बताया जा रहा है. घटना के बाद एडीएम नरेंद्र सिंह ने पुलिस के एनकाउंटर पर सवाल खड़ा करते हुए बेटे को फर्जी केस में फंसाने की बात कही है. लखनऊ पुलिस के अनुसार आरोपी यश 2018 में थाना पीजीआई में धारा 302, 392 आईपीसी और एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज है, जिसमें यश जेल भी जा चुका है.


पुलिस कमिश्नर ने इनाम की घोषणा की
3 दिन के अंदर लूट की घटना को अंजाम देने वालों को गिरफ्तार करने बाद लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने मुठभेड़ में शामिल टीम को 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है. सुशांत गोल्फ सिटी में डॉक्टर के साथ हुई लूट लॉकडाउन के दौरान की पहली लूट थी. इस दौरान पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए 5 दिन के अंदर मुठभेड़ के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

लखनऊ: राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी में डॉक्टर वीके सिंह के साथ लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों यश और आयुष को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ के दौरान आरोपी आयुष के पैर में गोली लगी है. वहीं आरोपी यश एडीएम का बेटा बताया जा रहा है.

जानकारी देते पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय.

गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से डॉक्टर से लूट की गई कार, नगदी सहित अन्य सामान बरामद किया गया है. बीते 23 अप्रैल को सुशांत गोल्फ सिटी थाने के पास दो लुटेरों ने डॉक्टर की कमर पर गोली मारकर कार, मोबाइल और नकदी लूटी थी.

एक कॉन्सटेबल जख्मी
23 अप्रैल के बाद से दोनों आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही थी. मिली जानकारी के अनुसार दोनों आरोपी सुशांत गोल्फ सिटी से गुजर रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने रोकने की कोशिश की और आरोपियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक कॉन्स्टेबल मनीष जख्मी हो गए हैं.

ये भी पढ़ें- केजीएमयू में जल्द होगी प्लाज्मा थेरेपी, कोरोना सर्वाइवर 2 लोगों ने डोनेट किया प्लाज्मा और एंटीबॉडी

गिरफ्तार आरोपी है एडीएम का बेटा
गिरफ्तार किया गया आरोपी यश राजधानी लखनऊ में ही तैनात एडीएम नरेंद्र सिंह का बेटा बताया जा रहा है. घटना के बाद एडीएम नरेंद्र सिंह ने पुलिस के एनकाउंटर पर सवाल खड़ा करते हुए बेटे को फर्जी केस में फंसाने की बात कही है. लखनऊ पुलिस के अनुसार आरोपी यश 2018 में थाना पीजीआई में धारा 302, 392 आईपीसी और एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज है, जिसमें यश जेल भी जा चुका है.


पुलिस कमिश्नर ने इनाम की घोषणा की
3 दिन के अंदर लूट की घटना को अंजाम देने वालों को गिरफ्तार करने बाद लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने मुठभेड़ में शामिल टीम को 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है. सुशांत गोल्फ सिटी में डॉक्टर के साथ हुई लूट लॉकडाउन के दौरान की पहली लूट थी. इस दौरान पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए 5 दिन के अंदर मुठभेड़ के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Last Updated : Apr 26, 2020, 11:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.