ETV Bharat / state

साथियों ने ही बोरिंग ठेकेदार की गोली मारकर की थी हत्या, दो गिरफ्तार - ककौली जंगल में हत्या कर फेंका गया था शव

राजधानी लखनऊ में बोरिंग ठेकेदार की हत्या करने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मृतक की पत्नी की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था.

लखनऊ में दो हत्यारोपी गिरफ्तार.
लखनऊ में दो हत्यारोपी गिरफ्तार.
author img

By

Published : Aug 20, 2021, 10:28 PM IST

लखनऊ: राजधाधानी के मड़ियांव थाना क्षेत्र में बुधवार को बोरिंग ठेकेदार की हत्या कर जंगल मे फेंकने वाले आरोपियों को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपियों ने आपसी रंजिश में जगदीश वर्मा की गोली मारकर हत्या की थी. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए डीसीपी द्वारा कई टीमें लगाई गई थी. दोनों आरोपियों को सीसीटीवी की मदद से कैरियर हॉस्पिटल घैला के पास से गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद हुआ है.

हसनगंज के लाहौरगंज का रहने वाला बोरिंग ठेकेदार जगदीश वर्मा बुधवार सुबह अपनी साइट पर रुपये लेने के लिए गया हुआ था. इसी बीच पहले से घात लगाए हुए मनीष राठौर और सौरभ बैठे हुए थे. दोनों ने मिलकर पहले जगदीश की पिटाई की उसके बाद गोली मारकर हत्या कर दी. जिसके बाद शव को दोनों ने मिलकर ककौली गांव के जंगल में फेंक दिया. इसी बीच उस रास्ते से गुजर रहे ग्रामीण ने खून से लथपथ शव को देख पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद हत्यारों की तलाश में जुट गई थी. पुलिस ने घटनास्थल की ओर जाने वाले रास्ते पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मृतक के मोबाइल की सीडीआर खंगाली गई थी. जिसके बाद ही दोनों हत्यारोपी को गिरफ्तार किया गया है. हत्यारोपियों ने हत्या के पीछे का कारण आपसी रंजिश बताया है.


एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह ने बताया कि दोनों हत्यारोपियों को शुक्रवार की रात कैरियर हॉस्पिटल के पास घैला से गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए मनीष राठौर और सौरभ ने मिलकर आपसी रंजिश में जगदीश की हत्या की थी. हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने के लिए मृतक के मोबाइल की सीडीआर और आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद ली गई है. एडीसीपी ने कहा कि मृतक की पहले तो पहचान नहीं हुई थी. बाद में सोशल मीडिया की मदद से मृतक की शिनाख्त उसकी पत्नी किरन वर्मा और बहन रेनू ने की थी. पत्नी किरन की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था.

इसे भी पढ़ें-बोरिंग ठेकेदार की हुई थी हत्या, पत्नी ने जताई ये आशंका

हत्यारोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह लोग भी जगदीश के साथ बोरिंग की ठेकेदारी करते थे. ठेकेदारी के दौरान दोनों के बीच आपसी रंजिश चल रही थी. आपसी रंजिश के कारण ही जगदीश की हत्या कर उनको रास्ते से हटाया गया था. हत्यारोपियों ने बताया कि हत्या करने के लिए सीतापुर से पिस्टल भी खरीदी थी, जिसका इस्तेमाल इस वारदात में किया है. एडीसीपी ने कहा कि हत्यारोपियों के पास से हत्या में इस्तेमाल की हुई पिस्टल, दो स्कूटी बरामद किया गया है. इसके साथ ही मृतक का मोबाइल फोन और जरूर कागजात बरामद हुए हैं.

लखनऊ: राजधाधानी के मड़ियांव थाना क्षेत्र में बुधवार को बोरिंग ठेकेदार की हत्या कर जंगल मे फेंकने वाले आरोपियों को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपियों ने आपसी रंजिश में जगदीश वर्मा की गोली मारकर हत्या की थी. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए डीसीपी द्वारा कई टीमें लगाई गई थी. दोनों आरोपियों को सीसीटीवी की मदद से कैरियर हॉस्पिटल घैला के पास से गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद हुआ है.

हसनगंज के लाहौरगंज का रहने वाला बोरिंग ठेकेदार जगदीश वर्मा बुधवार सुबह अपनी साइट पर रुपये लेने के लिए गया हुआ था. इसी बीच पहले से घात लगाए हुए मनीष राठौर और सौरभ बैठे हुए थे. दोनों ने मिलकर पहले जगदीश की पिटाई की उसके बाद गोली मारकर हत्या कर दी. जिसके बाद शव को दोनों ने मिलकर ककौली गांव के जंगल में फेंक दिया. इसी बीच उस रास्ते से गुजर रहे ग्रामीण ने खून से लथपथ शव को देख पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद हत्यारों की तलाश में जुट गई थी. पुलिस ने घटनास्थल की ओर जाने वाले रास्ते पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मृतक के मोबाइल की सीडीआर खंगाली गई थी. जिसके बाद ही दोनों हत्यारोपी को गिरफ्तार किया गया है. हत्यारोपियों ने हत्या के पीछे का कारण आपसी रंजिश बताया है.


एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह ने बताया कि दोनों हत्यारोपियों को शुक्रवार की रात कैरियर हॉस्पिटल के पास घैला से गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए मनीष राठौर और सौरभ ने मिलकर आपसी रंजिश में जगदीश की हत्या की थी. हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने के लिए मृतक के मोबाइल की सीडीआर और आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद ली गई है. एडीसीपी ने कहा कि मृतक की पहले तो पहचान नहीं हुई थी. बाद में सोशल मीडिया की मदद से मृतक की शिनाख्त उसकी पत्नी किरन वर्मा और बहन रेनू ने की थी. पत्नी किरन की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था.

इसे भी पढ़ें-बोरिंग ठेकेदार की हुई थी हत्या, पत्नी ने जताई ये आशंका

हत्यारोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह लोग भी जगदीश के साथ बोरिंग की ठेकेदारी करते थे. ठेकेदारी के दौरान दोनों के बीच आपसी रंजिश चल रही थी. आपसी रंजिश के कारण ही जगदीश की हत्या कर उनको रास्ते से हटाया गया था. हत्यारोपियों ने बताया कि हत्या करने के लिए सीतापुर से पिस्टल भी खरीदी थी, जिसका इस्तेमाल इस वारदात में किया है. एडीसीपी ने कहा कि हत्यारोपियों के पास से हत्या में इस्तेमाल की हुई पिस्टल, दो स्कूटी बरामद किया गया है. इसके साथ ही मृतक का मोबाइल फोन और जरूर कागजात बरामद हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.