लखनऊ: राजधानी के गुडंबा में एक विवाहिता ने ससुरालियों द्वारा दहेज की मांग से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, जिसके बाद परिजनों ने गुरुवार को मृतका के पति एंव 4 अन्य के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा पंजीकृत कराया था, जिसके सम्बन्ध में आरोपी पति समेत दो लोगों को मुखबिर की सूचना पर ग्राम बेहटा से पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
दहेज की मांग न पूरी न होने पर करते थे प्रताड़ित
मृतका शिल्पी के भाई रणविजय ने बताया कि बुधवार को बहन ने अपनी ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. बहन के ससुरालीजनों द्वारा शादी के बाद से ही दहेज की अतिरिक्त मांग को लेकर दबाव बनाया जाता था और तरह तरह से ऊसको प्रताड़ित किया जाता था, जिससे आजिज होकर बहन ने फांसी लगा ली थी.
पति समेत चार अन्य लोगों पर दर्ज हुआ था मुक़दमा
एसीपी गाजीपर ने बताया कि मायके पक्ष की ओर से मिली तहरीर के आधार पर कुल पांच लोगों के खिलाफ मुक़दमा पंजीकृत कराया गया था, जिसमें आरोपी पति समेत आरोपी की मां को गिरफ्तार कर शेष कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया. बाकी अन्य लोगों की तलाश की जा रही है.