लखनऊ: राजधानी लखनऊ के चौक में कमला पसंद एजेंसी के मालिक के यहां लूट व नौकर की हत्या के मामले में लखनऊ पुलिस ने चारों आरोपी बसपा के पूर्व सांसद दाऊद अहमद के भाई साजिद, अतीक, कादर व फिरोज को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने चारों को जेल भेज दिया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना में दो अन्य आरोपियों की भी तलाश है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार साजिद पूर्व सांसद दाऊद अहमद का भाई है. वहीं फिरोज खान धारावी मुंबई का रहने वाला है. कादर अनवर अंबेडकरनगर और अतीक लखनऊ के वजीरगंज थाने का रहने वाला है.
22 फरवरी गुरुवार को राजधानी लखनऊ के चौक क्षेत्र में मोटरसाइकिल से पहुंचे 6 अपराधियों ने एजेंसी पर लूट की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान एजेंसी पर काम करने वाले सुभाष ने अपराधियों को रोकने का प्रयास किया तो अपराधियों ने सुभाष को गोली मार दी. जिससे सुभाष की मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज रिलीज किया, जिसमें आरोपी कैश से भरा हुआ बैग लेकर फरार होते हुए नजर आ रहे थे.
इसे भी पढ़ें-होली के त्योहार पर प्रशासन ने कसा अवैध शराब पर शिकंजा, हजारों लीटर शराब जब्त