लखनऊ: त्योहारों पर यात्रियों को सुविधा पहुंचाने के लिए रेलवे ने लखनऊ के रास्ते नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ के बीच दो एसी स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. एक सप्ताहिक है तो दूसरी सप्ताह में दो बार चलेगी. सोमवार से डिब्रूगढ़-नई दिल्ली एसी स्पेशल ट्रेन की शुरुआत होगी. यह जानकारी शनिवार को उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने दी.
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि 12 अक्टूबर से सोमवार और शुक्रवार को डिब्रूगढ़-नई दिल्ली एसी स्पेशल ट्रेन (02505) चलेगी. यह स्पेशल ट्रेन डिब्रूगढ़ से 22:00 बजे रवाना होकर अगले दिन 06:10 बजे लखनऊ और 13:55 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. उन्होंने बताया कि वापसी में नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ एसी स्पेशल ट्रेन (02506) 15 अक्टूबर से गुरुवार और रविवार को चलेगी. यह स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली से 09:25 बजे रवाना होकर लखनऊ 17:25 बजे और अगले दिन तड़के 3:00 बजे डिब्रूगढ़ पहुंचेगी.
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि दूसरी सप्ताहिक ट्रेन डिब्रूगढ़-नई दिल्ली एसी स्पेशल (02503) 15 अक्टूबर से गुरुवार को और नई दिल्ली-डिब्रुगढ़ से स्पेशल ट्रेन (02504) का संचालन 20 अक्टूबर से मंगलवार को होगा. यह ट्रेन डिब्रूगढ़ से 19:50 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 06:10 बजे लखनऊ और नई दिल्ली 13:55 बजे पहुंचेगी. इसी तरह नई दिल्ली से यह ट्रेन सुबह 09:25 बजे रवाना होकर लखनऊ 17:25 बजे और अगले दिन तड़के 05:15 बजे डिब्रूगढ़ पहुंचेगी.
इन रास्तों से होकर गुजरेंगी स्पेशल ट्रेनें
सप्ताह में दो दिन चलने वाली एसी स्पेशल ट्रेन रंगापाड़ा नॉर्थ, उदालगुड़ी, टांगला, रंगिया और सप्ताहिक स्पेशल ट्रेन मरियानी, दीमापुर, लामडिंग, होजाई, गुवाहाटी के रास्ते चलेगी. वैसे दोनों ट्रेनें नई दिल्ली से मुरादाबाद, लखनऊ, वाराणसी, बलिया, छपरा हाजीपुर, कटिहार, किशनगंज, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू कोच बिहार, न्यू अलीपुरद्वार, कोकराझार और न्यू बोंगाईगांव होकर चलेगी. दोनों एसी स्पेशल ट्रेनों में फर्स्ट, सेकंड और थर्ड एसी कोच लगाए जाएंगे.
17 अक्टूबर से चलेगी एलटीटी-लखनऊ एसी स्पेशल ट्रेन
रेलवे ने लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) मुंबई से लखनऊ के बीच चलने वाली एसी स्पेशल ट्रेन की समय सारणी जारी कर दी है. एलटीटी-लखनऊ एसी स्पेशल ट्रेन (02121) 17 अक्टूबर से शनिवार को चलेगी. एलटीटी से स्पेशल ट्रेन 13:40 बजे रवाना होकर अगले दिन 13:45 बजे लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. वापसी में लखनऊ एलटीडी एसी स्पेशल ट्रेन (02122) 18 अक्टूबर से रविवार को चलेगी. लखनऊ से यह ट्रेन 16:10 बजे रवाना होकर अगले दिन 17:30 बजे एलटीडी पहुंचेगी. इस ट्रेन में भी फर्स्ट एसी, सेकंड एसी और थर्ड एसी के कोच होंगे.