लखनऊ: कमिश्नरेट पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है. कई अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जा चुका हैं. गुरुवार को राजधानी स्थित कृष्णा नगर पुलिस ने लूट के मामले में 5 वर्ष से फरार चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. अभियुक्त पर ₹20000 का इनाम घोषित था. अभियुक्त के पास से एक अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस भी पुलिस ने बरामद किया है.
कृष्णा नगर के प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र कुमार उपाध्याय ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्त का नाम हरिओम गुप्ता है. यह अभियुक्त आजाद नगर चिल्लावां थाना सरोजनी नगर का रहने वाला बताया जा रहा है.
हरिओम कई वर्षों से लूट के मामले में फरार चल रहा था. अभियुक्त पर ₹20000 का इनाम घोषित था. इसके खिलाफ 6 मुकदमे कृष्णा नगर थाने में दर्ज हैं. पुलिस का कहना है कि अभियुक्त के पास से 315 बोर का देशी तमंचा और 315 बोर की जिंदा कारतूस बरामद हुई है, जिसके संबंध में मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.