लखनऊ: अग्निशमन विभाग ने बुधवार को हजरतगंज स्थित फायर स्टेशन में 'अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस' मनाया. अफसरों ने अग्निशमन शहीदों को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद अग्निशमन जागरूकता रैली निकाली गई.
सीएफओ (मुख्य अग्निशमन अधिकारी) वीके सिंह ने बुधवार सुबह हजरतगंज स्थित फायर स्टेशन में अग्निशमन ध्वज फहरा कर कार्यक्रम की शुरुआत की. सबसे पहले शहीद अग्निशमन कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इसके बाद सीएफओ वीके सिंह ने अग्निशमन कर्मियों को अग्नि सुरक्षा की शपथ दिलाई. फिर आग से होने वाले नुकसान के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता रैली निकाली गई.
इसमें अग्निशमन विभाग की छोटी-बड़ी विभिन्न गाड़ियां शामिल हुईं और लोगों को आग लगने के कारण व इनसे बचाव के उपाय बताने के साथ ही पंपलेट बांटकर जागरूक किया गया. सीएफओ वीके सिंह ने बताया कि आज से अग्निशमन सेवा सुरक्षा सप्ताह मनाया जाएगा. इस दौरान लोगों को अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा.
मुंबई में शहीद हुए थे 66 फायर फाइटर्स
मुंबई के विक्टोरिया डॉकयार्ड पर 14 अप्रैल 1944 को विस्फोटक से भरे सेना के जहाज में आग लग गई थी. तब बंबई अग्निशमन सेवा के 100 से अधिक जवान आग बुझाने पहुंचे थे. इस दौरान 66 फायर फाइटर आग की चपेट में आकर शहीद हो गए थे, जिनकी याद में प्रत्येक वर्ष 14 अप्रैल को अग्निशमन सेवा सुरक्षा दिवस मनाया जाता है.
इसे भी पढ़ें:- पंचायत चुनावः 18 जिलों में मतदान कल, सुरक्षा चाक-चौबंद
आवंटित किए गए 5 करोड़ के उपकरण
अग्निशमन स्मृति दिवस पर अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि वर्ष 2020-21 में अग्निशमन विभाग को 38 वाटर टेंडर, 35 जीप टोइंग व्हीकल एवं 5 करोड़ के उपकरण विभिन्न जनपदों को आंवटित किए गए हैं. प्रदेश में वर्ष 2020 में अग्निशमन सेवा कर्मियों द्वारा कुल 20,776 अग्नि दुर्घटनाओं व जीव रक्षा पुकारों पर कार्यवाही की गई, जिसमें 1,513 मनुष्यों व 4,270 पशुओं की जीवन रक्षा करते हुए लगभग 4 अरब 51 करोड़ रुपये की सम्पत्ति को क्षति से बचाया गया. साथ ही प्रदेश के जनपदों में 353 माक ड्रिल आयोजित की गई, 47,801 व्यक्तियों को जागरूकता अभियान के दौरान जागरूक किया गया एवं 20,110 व्यक्तियों को अग्नि सुरक्षा के बारे में प्रशिक्षित भी किया गया.