लखनऊ: मलिहाबाद के मुजासा गांव में गुरुवार को जय अंबे नर्सरी में पौधरोपण किया गया. इस कार्यक्रम में पौधरोपण कर हरियाली को बढ़ाने और संरक्षित करने का संदेश दिया गया.
- पर्यावरण को स्वच्छ और धरती को हरा-भरा रखने के लिए राकेश सैनी हर वर्ष पौधे लगाते हैं.
- राकेश सैनी लगाए हुए पेड़ों की देखरेख का भी जिम्मा उठाते हैं.
- उनका कहना है पौधरोपण से हरे-भरे पेड़ तैयार होते हैं.
- पेड़ों से हमें सुरक्षित और शुद्ध हवा प्राप्त होती है.
- इस सोच के साथ राकेश सैनी पिछले 5 वर्षों से अनवरत पौधरोपण कर रहे हैं.
समाज में पौधरोपण का अपना अलग ही महत्व है. इन पेड़ों से हमारे समाज का वातावरण शुद्ध होता है.
-राकेश सैनी, संचालक, जय अंबे नर्सरी
स्वस्थ हवा के लिए पौधरोपण बहुत जरूरी है. प्रत्येक वर्ष हम जय अंबे नर्सरी के साथ मिलकर सैकड़ों पेड़ लगाते हैं. साथ ही लोगों को पेड़ लगाने के लिए जागरूक भी करते हैं.
-जितेंद्र अवस्थी, समाजसेवी