ETV Bharat / state

UP के कई जिलों में मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस, किया गया पौधरोपण - tree plantation drive in sitapur

प्रदेश के कई जिलों में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया. लोगों ने इस मौके पर पौधारोपण किया. साथ ही लोगों ने पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संकल्प लिया.

tree plantation
वृषारोपण करते कन्नौज के डीएम और एसपी.
author img

By

Published : Jun 5, 2020, 8:03 PM IST

लखनऊ: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर प्रदेश के कई जिलों में कार्यक्रम आयोजित हुए. इसके माध्यम से पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक किया गया. सरकारी संस्थाओं से लेकर निजी संस्थान तक पौधरोपण किया गया. साथ ही लोगों को प्रेरित किया गया कि वे भी पौधरोपण करें.

कन्नौज में डीएम-एसपी ने किया पौधरोपण
यूपी के कन्नौज में विश्व पर्यावरण दिवस पर कलेक्ट्रेट परिसर में डीएम ने एसपी के साथ मिलकर पौधरोपण किया. इस दौरान उपस्थित अधिकारियों को डीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी कम से कम एक पेड़ अपने-अपने घरों पर अवश्य लगाएं, जिससे पर्यावरण की सुरक्षा की जा सके. उन्होंने कलेक्ट्रेट प्रांगण में पौधरोपण करते हुए नीम, सहजन आदि पौधों को रोपित किया और वहां उपस्थित अधिकारियों को नीम एवं सहजन के गुणों के बारे में बताया. इसके साथ ही ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को मास्क लगाने के सख्त निर्देश दिए.

कानपुर में महापौर ने किया पौधरोपण
कानपुर में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर महापौर प्रमिला पांडेय ने पंडित मदन मोहन मालवीय पार्क में 50 पौधे लगाकर लोगों से भी ऐसा करने की अपील की. उन्होंने कहा कि हरे पेड़ हमारे जीवन का अमूल्य हिस्सा हैं, इसलिए सभी को पेड़ लगाने चाहिए. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन में गंगा का पानी अपने आप स्वच्छ हो गया. उन्होंने लोगों से अपील की कि कही पर गंदगी न करें और पेड़ लगाएं.

सीतापुर में पौधरोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
सीतापुर जनपद अन्तर्गत सिधौली तहसील क्षेत्र के मनीपुर अलाईपुर गांव के एक विद्यालय में हमराह एक्स कैडेट एनसीसी सेवा संस्थान ने पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया. इस दौरान संस्थान ने विद्यालय परिसर में पौधे लगाए. संस्थान ने सिधौली तहसील, मनीपुर अलाईपुर गांव में स्थित श्री राम गोपाल सेकेंडरी स्कूल परिसर में पीपल, जामुन, आम, नीम आदि प्रजाति के पैधे लगाए. संस्थान के सचिव ज्ञानेश पाल ने कहा कि पौधरोपण अत्यंत ही आवश्यक है. पौधरोपण कार्यक्रम आज के परिवेश में जन आंदोलन बनाने की जरूरत है. लोगों को जागरूक करने के लिए जन जागृति अभियान चलाया जाना चाहिए. जितनी ज्यादा हरियाली होगी, उतना ही अधिक स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण तैयार होगा. हमारे देश भारत की संस्कृति और सभ्यता वनों में ही पल्लवित व विकसित हुई है. सभी भारतीय पेड़ लगाएं और उनकी देखभाल सुनिश्चित करें.

लखनऊ: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर प्रदेश के कई जिलों में कार्यक्रम आयोजित हुए. इसके माध्यम से पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक किया गया. सरकारी संस्थाओं से लेकर निजी संस्थान तक पौधरोपण किया गया. साथ ही लोगों को प्रेरित किया गया कि वे भी पौधरोपण करें.

कन्नौज में डीएम-एसपी ने किया पौधरोपण
यूपी के कन्नौज में विश्व पर्यावरण दिवस पर कलेक्ट्रेट परिसर में डीएम ने एसपी के साथ मिलकर पौधरोपण किया. इस दौरान उपस्थित अधिकारियों को डीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी कम से कम एक पेड़ अपने-अपने घरों पर अवश्य लगाएं, जिससे पर्यावरण की सुरक्षा की जा सके. उन्होंने कलेक्ट्रेट प्रांगण में पौधरोपण करते हुए नीम, सहजन आदि पौधों को रोपित किया और वहां उपस्थित अधिकारियों को नीम एवं सहजन के गुणों के बारे में बताया. इसके साथ ही ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को मास्क लगाने के सख्त निर्देश दिए.

कानपुर में महापौर ने किया पौधरोपण
कानपुर में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर महापौर प्रमिला पांडेय ने पंडित मदन मोहन मालवीय पार्क में 50 पौधे लगाकर लोगों से भी ऐसा करने की अपील की. उन्होंने कहा कि हरे पेड़ हमारे जीवन का अमूल्य हिस्सा हैं, इसलिए सभी को पेड़ लगाने चाहिए. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन में गंगा का पानी अपने आप स्वच्छ हो गया. उन्होंने लोगों से अपील की कि कही पर गंदगी न करें और पेड़ लगाएं.

सीतापुर में पौधरोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
सीतापुर जनपद अन्तर्गत सिधौली तहसील क्षेत्र के मनीपुर अलाईपुर गांव के एक विद्यालय में हमराह एक्स कैडेट एनसीसी सेवा संस्थान ने पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया. इस दौरान संस्थान ने विद्यालय परिसर में पौधे लगाए. संस्थान ने सिधौली तहसील, मनीपुर अलाईपुर गांव में स्थित श्री राम गोपाल सेकेंडरी स्कूल परिसर में पीपल, जामुन, आम, नीम आदि प्रजाति के पैधे लगाए. संस्थान के सचिव ज्ञानेश पाल ने कहा कि पौधरोपण अत्यंत ही आवश्यक है. पौधरोपण कार्यक्रम आज के परिवेश में जन आंदोलन बनाने की जरूरत है. लोगों को जागरूक करने के लिए जन जागृति अभियान चलाया जाना चाहिए. जितनी ज्यादा हरियाली होगी, उतना ही अधिक स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण तैयार होगा. हमारे देश भारत की संस्कृति और सभ्यता वनों में ही पल्लवित व विकसित हुई है. सभी भारतीय पेड़ लगाएं और उनकी देखभाल सुनिश्चित करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.