लखनऊ: जानकीपुरम विस्तार में पिछले दिनों बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए ट्रॉमा सेंटर का शिलान्यास किया गया. लागत निर्माण के पहली किस्त भी मिल गई, लेकिन अभी तक यहां एक ईंट भी नहीं रखी गई है. ट्रॉमा सेंटर से क्षेत्र के करीब 20 लाख लोगों को लाभ देने की बात कही जा रही थी, लेकिन जमीनी हालात इन दावों से बिल्कुल इतर साबित हो रहे हैं.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया था शिल्यान्यास
- जानकीपुरम विस्तार में ट्रॉमा सेंटर का शिलान्यास राजनाथ सिंह के द्वारा किया गया था.
- राजधानी में 3 मार्च को 100 बेड का ट्रॉमा सेंटर बनाने की न्यू रखी गई थी.
- शासन ने ट्रॉमा सेंटर में निर्माण की पहली किस्त तक संबंधित कार्यदायी संस्था को दे दी है.
- करीब 3 माह बाद भी इस जमीन पर ट्रॉमा सेंटर के नाम पर सिर्फ खाली मैदान मौजूद है.
पहले भी कराई जा चुकी जमीन खाली
- इस खाली जमीन पर अब झुग्गी-झोपड़ी वालों ने घर बनाना शुरू कर दिया है.
- हालात ऐसे हो चलें कि इस जमीन पर लगभग आधी बस्ती खड़ी हो चुकी है.
- एलडीए से जमीन मिलने के बाद जिला प्रशासन ने अतिक्रमण को पूरी तरह से साफ कराया था.
- स्वास्थ्य विभाग की वजह से एक बार फिर यहां पर अतिक्रमण प्रभावी रूप में दिख रहा है.
20 लाख लोगों को मिलनी थी राहत
- ट्रॉमा सेंटर खुलने से करीब 20 लाख से अधिक आबादी को राहत मिलेगी.
- स्वास्थ विभाग इस पूरे मामले में अपनी आंखें मूंदे बैठा है.
- निर्माण के लिए 2 करोड़ 53 लाख रुपये के रूप पहली किस्त के रूप में दिए जा चुके हैं.