ETV Bharat / state

लखनऊ से बलिया तक परिवहन मंत्री ने किया रोडवेज बस से सफर, यात्रियों से की गुफ्तगू - Lucknow hindi news

उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने शनिवार को अवध डिपो से उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस में बैठकर लखनऊ से बलिया तक सफर किया. इस दौरन उन्होंने बताया कि परिवहन निगम नागरिकों को बेहतर परिवहन सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है.

etv bharat
परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह
author img

By

Published : Jun 4, 2022, 9:55 PM IST

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने शनिवार को अवध डिपो से उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस में बैठकर लखनऊ से बलिया तक सफर किया. इस दौरान उन्होंने यात्रियों से हालचाल जाना और निगम की तरफ से दी जाने वाली परिवहन सुविधाओं के बारे में जानकारी ली.

उन्होंने बताया कि परिवहन निगम नागरिकों को बेहतर परिवहन सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दूसरे कार्यकाल में लोगों को बेहतर परिवहन सुविधाएं और आरामदायक व सुविधाजनक परिवहन सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. इस दिशा में यात्रियों से सुधार के लिए सुझाव भी मांगे.

परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह ने कहा कि हर नागारिक का समय महत्वपूर्ण है, यात्री निर्धारित समय व सुरक्षित और आरामदायक यात्रा कर अपनी मंजिल तक पहुंचें, इसका विशेष तौर पर ध्यान दिया जा रहा है. उन्होने बसों में साफ-सफाई एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश भी दिए.

पढेंः गोरखपुर: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, गीता प्रेस साहित्य का मंदिर है

उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के बस से यात्रा करने के बाद अब परिवहन निगम के सीनियर अधिकारी भी प्रदेश के विभिन्न जनपदों के अलावा अन्य राज्यों में भी सफर के लिए बसों का ही इस्तेमाल करने के बारे में विचार करने लगे हैं. बता दें, कि उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसें देश के आठ राज्यों के अलावा नेपाल तक जाती हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने शनिवार को अवध डिपो से उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस में बैठकर लखनऊ से बलिया तक सफर किया. इस दौरान उन्होंने यात्रियों से हालचाल जाना और निगम की तरफ से दी जाने वाली परिवहन सुविधाओं के बारे में जानकारी ली.

उन्होंने बताया कि परिवहन निगम नागरिकों को बेहतर परिवहन सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दूसरे कार्यकाल में लोगों को बेहतर परिवहन सुविधाएं और आरामदायक व सुविधाजनक परिवहन सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. इस दिशा में यात्रियों से सुधार के लिए सुझाव भी मांगे.

परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह ने कहा कि हर नागारिक का समय महत्वपूर्ण है, यात्री निर्धारित समय व सुरक्षित और आरामदायक यात्रा कर अपनी मंजिल तक पहुंचें, इसका विशेष तौर पर ध्यान दिया जा रहा है. उन्होने बसों में साफ-सफाई एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश भी दिए.

पढेंः गोरखपुर: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, गीता प्रेस साहित्य का मंदिर है

उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के बस से यात्रा करने के बाद अब परिवहन निगम के सीनियर अधिकारी भी प्रदेश के विभिन्न जनपदों के अलावा अन्य राज्यों में भी सफर के लिए बसों का ही इस्तेमाल करने के बारे में विचार करने लगे हैं. बता दें, कि उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसें देश के आठ राज्यों के अलावा नेपाल तक जाती हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.