लखनऊः रोडवेज बसों के ड्राइवर अब बसों का संचालन भी करेंगे और साफ-सफाई का जिम्मा भी वही निभाएंगे. बस संचालन का पैसा उन्हें परिवहन निगम देगा ही, साथ में बसों की साफ सफाई रखने के एवज में अलग से प्रोत्साहन भत्ते की भी व्यवस्था करेगा. बसों की साफ सफाई पर परिवहन मंत्री ने विशेष ध्यान देने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं. उन्होंने आदेश दिए हैं कि पायलट प्रोजेक्ट की तर्ज पर इस व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए. परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने बुधवार को परिवहन निगम मुख्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में ये निर्देश दिए.
बैठक में प्रमुख सचिव परिवहन राजेश कुमार सिंह, एमडी नवदीप रिणवा, विशेष सचिव परिवहन अखिलेश मिश्रा, परिवहन निगम की अपर प्रबंध निदेशक सरनीत कौर ब्रोका समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे. परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने कहा कि कोरोना के चलते परिवहन निगम घाटे में पहुंच गया है, लेकिन अब कोरोना का असर काफी कम हो गया है. लिहाजा, बसों को सही समय पर संचालित किया जाए और रोडवेज की इनकम बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया जाए.
उन्होंने कहा कि घाटे में चलने वाले डिपो की हर 15 दिन में समीक्षा की जाए. सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों को 50 प्रतिशत से अधिक लोडफैक्टर पर ही बसों का संचालन किए जाने के भी निर्देश दिए. कहा कि अन्य राज्यों में परिवहन निगम की जाने वाली बसों की नियमित चेकिंग होनी चाहिए. वर्कशाप में आने वाली बसों को समय से ठीक किया जाए. लाभ देने वाले क्षेत्रीय प्रबंधकों और सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को प्रोत्साहित किया जाए.
सोशल मीडिया की शिकायतों पर गंभीर परिवहन मंत्री
सोशल मीडिया पर आने वाली यात्री शिकायतों को लेकर उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया काफी गंभीर हैं. उन्होंने अधिकारियों को सख्त तौर पर निर्देश दिए कि सोशल मीडिया पर जिस तरह की, जितनी भी शिकायतें आ रही हैं उनको पूरी गंभीरता से लिया जाए और तत्काल निस्तारण कराया जाए. सोशल मीडिया से सरकार की छवि पर बुरा या अच्छा प्रभाव पड़ता है. इसलिए इन शिकायतों को लेकर बिल्कुल भी लापरवाही न बरती जाए.
इसे भी पढ़ें- अब घर बैठे डाउनलोड कर सकेंगे ड्राइविंग लाइसेंस, बाराबंकी से शुरू होगा 'पायलट प्रोजेक्ट'
डग्गामार बसों के खिलाफ तेजी से चले अभियान
परिवहन निगम की समीक्षा बैठक के बाद परिवहन मंत्री अशोक कटारियों ने परिवहन विभाग के अधिकारयों के साथ वर्चुअल बैठक की. प्रदेश भर के आरटीओ और एआरटीओ इस बैठक में शामिल हुए. जिन जनपदों में राजस्व कम वसूला गया, वहां के अधिकारियों की उन्होंने क्लास ली. परिवहन मंत्री ने प्रदेश भर में हो रही दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए डग्गामार बसों के खिलाफ अभियान तेज करने के भी निर्देश दिए.
आरटीओ कार्यालय में साफ-सफाई के साथ हो बैठने की व्यवस्था
परिवहन मंत्री ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि आरटीओ कार्यालय में आने वाली आम जनता को पीने के पानी के साथ ही साफ-सुथरे शौचालय और बैठने की उचित व्यवस्था की जाए. बता दें कि कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव आरके तिवारी ने आरटीओ कार्यालय का दौरा किया था तो यहां पर तमाम खामियां पाई थीं. महिलाओं के लिए शौचालय फाइलों की जद में होने के चलते बंद पड़ा था. फाइलें भी तितर-बितर पड़ी थीं. बैठने की सही सुविधा नहीं थी. इस तरह की खामियों को तत्काल दूर करने के लिए परिवहन मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया है.