ETV Bharat / state

परिवहन विभाग का प्लान, कई गुना बढ़ सकती है वीवीआईपी नंबरों की कीमत

राजधानी लखनऊ में परिवहन विभाग ने कैबिनेट को एक नया प्रस्ताव भेजा है. इसके अनुसार विभाग अपने 346 वीवीआईपी नंबरों की बेस रेट में भारी इजाफा करने जा रहा है. अब तक जो नंबर 15 हजार में मिलते थे इस इजाफे के बाद उनकी कीमत 1 लाख रुपये हो जाएगी.

author img

By

Published : Apr 25, 2019, 4:09 PM IST

6 हजार का नंबर अब मिलेगा 26 हजार में

लखनऊ : 346 वीवीआईपी नंबरों के बेस रेट में परिवहन विभाग बढ़ोतरी करने की तैयारी कर रहा है. बेस रेट बढ़ाने में परिवहन विभाग दो तरह के फायदे देख रहा है. पहला तो ये कि नंबर महंगा बिकेगा और दूसरा नीलामी के दौरान सिक्योरिटी के तौर पर विभाग के पास आवेदक का ज्यादा पैसा पहले ही आ जाएगा.

6 हजार का नंबर अब मिलेगा 26 हजार में

बढ़ोतरी क्यों और कैसे होगी?

  • परिवहन विभाग की 0001 से लेकर 9999 तक की एक सीरीज में कुल 346 वीवीआईपी नंबर होते हैं.
  • इन वीआईपी नंबरों का बेस रेट बढ़ाने का प्रस्ताव परिवहन विभाग ने शासन को भेज दिया है.
  • विभाग को उम्मीद है कि आचार संहिता खत्म होने के बाद कैबिनेट इस पर अपना निर्णय लेगी.
  • भेजे गए प्रस्ताव में 3 हजार रुपये वाले नंबरों की कीमत 15 हजार रुपये रखी गई है.
  • वहीं 6 हजार वाले नंबरों की कीमत 26 हजार, 7 हजार 5सौ रुपये वाले नंबरों की कीमत 50 हजार और 15 हजार वाले नंबरों की कीमत 1 लाख रुपये करने का प्रस्ताव रखा है.
  • इनके अलावा 786 नंबर का 50 हजार रुपये तो वहीं 0001 नंबर का बेस रेट 1 लाख करने का प्रस्ताव भेजा गया है.
  • ऐसा करने से नीलामी के दौरान आवेदक को ज्यादा राशी सिक्योरिटी के तौर पर जमा करानी पड़ेगी.
  • तब आवेदक नंबर लेने को मजबूर होगा.
  • प्रस्ताव पास होने तक अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं.

फिलहाल अधिकारियों का यही कहना है कि विभाग की तरफ से प्रस्ताव भेज दिया गया है. पूरी उम्मीद है कि इसका सकारात्मक परिणाम आएगा. वैसे यह प्रस्ताव स्वीकार हो जाने पर वीवीआईपी नंबरों की ख्वाहिश रखने वाले लोगों की जेब पर भारी असर पड़ सकता है.

लखनऊ : 346 वीवीआईपी नंबरों के बेस रेट में परिवहन विभाग बढ़ोतरी करने की तैयारी कर रहा है. बेस रेट बढ़ाने में परिवहन विभाग दो तरह के फायदे देख रहा है. पहला तो ये कि नंबर महंगा बिकेगा और दूसरा नीलामी के दौरान सिक्योरिटी के तौर पर विभाग के पास आवेदक का ज्यादा पैसा पहले ही आ जाएगा.

6 हजार का नंबर अब मिलेगा 26 हजार में

बढ़ोतरी क्यों और कैसे होगी?

  • परिवहन विभाग की 0001 से लेकर 9999 तक की एक सीरीज में कुल 346 वीवीआईपी नंबर होते हैं.
  • इन वीआईपी नंबरों का बेस रेट बढ़ाने का प्रस्ताव परिवहन विभाग ने शासन को भेज दिया है.
  • विभाग को उम्मीद है कि आचार संहिता खत्म होने के बाद कैबिनेट इस पर अपना निर्णय लेगी.
  • भेजे गए प्रस्ताव में 3 हजार रुपये वाले नंबरों की कीमत 15 हजार रुपये रखी गई है.
  • वहीं 6 हजार वाले नंबरों की कीमत 26 हजार, 7 हजार 5सौ रुपये वाले नंबरों की कीमत 50 हजार और 15 हजार वाले नंबरों की कीमत 1 लाख रुपये करने का प्रस्ताव रखा है.
  • इनके अलावा 786 नंबर का 50 हजार रुपये तो वहीं 0001 नंबर का बेस रेट 1 लाख करने का प्रस्ताव भेजा गया है.
  • ऐसा करने से नीलामी के दौरान आवेदक को ज्यादा राशी सिक्योरिटी के तौर पर जमा करानी पड़ेगी.
  • तब आवेदक नंबर लेने को मजबूर होगा.
  • प्रस्ताव पास होने तक अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं.

फिलहाल अधिकारियों का यही कहना है कि विभाग की तरफ से प्रस्ताव भेज दिया गया है. पूरी उम्मीद है कि इसका सकारात्मक परिणाम आएगा. वैसे यह प्रस्ताव स्वीकार हो जाने पर वीवीआईपी नंबरों की ख्वाहिश रखने वाले लोगों की जेब पर भारी असर पड़ सकता है.

Intro:₹50000 का होगा 786 नंबर, एक लाख का 0001

लखनऊ। 346 वीवीआईपी नंबरों के बेस रेट में परिवहन विभाग बढ़ोतरी करने का प्लान बना रहा है। बेस रेट बढ़ाने में परिवहन विभाग दो तरह के फायदे देख रहा है। पहला फायदा नंबर महंगा बिकेगा और दूसरा नीलामी के दौरान सिक्योरिटी के तौर पर विभाग के पास आवेदक का ज्यादा पैसा पहले ही आ जाएगा, ऐसे में आवेदक नंबर लेने को मजबूर होगा। अभी तक इन नंबरों का बेस रेट ₹3000 से लेकर ₹15000 तक है। अब कई गुना बेस रेट बढ़ जाएगा।


Body:परिवहन विभाग की 0001 से लेकर 9999 तक की एक सीरीज में कुल 346 वीवीआईपी नंबर होते हैं। इन नम्बरों को परिवहन विभाग ने वीवीआईपी नम्बरों की श्रेणी में रखा हुआ है। अब इन वीआईपी नंबरों का बेस रेट बढ़ाने का प्रस्ताव परिवहन विभाग ने शासन को भेज दिया है। विभाग को उम्मीद है कि आचार संहिता खत्म होने के बाद कैबिनेट इस पर अपना निर्णय लेगी। विभाग ने जो प्रस्ताव भेजा है उसमें 3000 रुपये वाले नंबर की कीमत 15000 रखी गई है। ₹6000 वाले नंबरों की कीमत 25000, साढ़े सात हजार वाले नंबरों की कीमत 50000 और 15000 वाले नंबरों की कीमत ₹100000 करने का प्रस्ताव है। 786 नंबर को ₹50000 की श्रेणी में रखा गया है, वहीं 0001 का बेस रेट ₹100000 करने का प्रस्ताव भेजा गया है।


Conclusion:विभाग ने ऐसा इसलिए किया है कि नीलामी के दौरान एक तिहाई सिक्योरिटी राशि के रूप में आवेदक जमा करते हैं तो ₹15000 वाले नंबर की कीमत की सिक्योरिटी सिर्फ ₹5000 होती है, ऐसे में नीलामी वाले नंबरों में खेल करने पर भी अगर ₹5000 राशि जब्त भी हो जाती है तब भी आवेदक को फर्क नहीं पड़ता था, लेकिन एक लाख नंबर वाले पर ₹30000 सिक्योरिटी जमा होगी तो आवेदक नंबर लेंगे ऐसा विभाग का सोचना है। हालांकि अधिकारी अभी प्रस्ताव पास होने तक कुछ भी खुलकर बोलने को तैयार नहीं हैं। अधिकारियों का यही कहना है कि प्रस्ताव विभाग की तरफ से भेज दिया गया उम्मीद पूरी है कि इसका सकारात्मक परिणाम आएगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.