लखनऊ : उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग में बुधवार को बंपर तबादले किए गए. 8 अलग-अलग आदेशों में समूह क के करीब 30 अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. वहीं, समूह ख में करीब 11 अलग-अलग आदेशों के माध्यम से 60 से ज्यादा अधिकारियों के तबादले हुए हैं. कई जनपदों के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में कार्यरत वरिष्ठ प्रवक्ताओं के तबादले किए गए. इसी तरह निदेशालय में तैनात अधिकारियों को फील्ड की जिम्मेदारी दी गई है. यह तबादले तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं.
![तबादले](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15693151_thumbnail-3x2-as111_aspera.jpg)
![तबादले](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15693151_thumbnail-3x2-as22_aspera.jpg)
![तबादले](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15693151_thumbnail-3x2-as222_aspera.jpg)
![तबादले](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15693151_thumbnail-3x2-as333_aspera.jpg)
![तबादले](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15693151_thumbnail-3x2-as444_aspera.jpg)
![तबादले](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15693151_thumbnail-3x2-as555_aspera.jpg)
30 जून तक होने हैं तबादले : बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से जारी तबादला नीति के तहत 30 जून तक सभी तबादले होने हैं. तबादलों को लेकर सरकार और शासन की तरफ से दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं. विभाग की तरफ से अभी समूह क और समूह ख अधिकारियों के ट्रांसफर के आदेश आए हैं. कल तक समूह के कर्मचारियों के स्थानांतरण के आदेश जारी हो जाएं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप