लखनऊ : पुलिस विभाग में छह अपर पुलिस अधीक्षक रैंक के छह अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन नीरा रावत की ओर से जारी पत्र के अनुसार 6 अपर पुलिस अधीक्षक के कार्य क्षेत्र में बदलाव हुआ है. खास बात यह है कि पिछले दिनों अपर पुलिस अधीक्षक रैंक के दो अधिकारियों के किए गए ट्रांसफर को निरस्त कर दिया गया है. जिसमें से एक अपर पुलिस अधीक्षक को वर्तमान पद पर ही तैनाती दी गई है. वहीं दूसरे का ट्रांसफर निरस्त कर नई जिम्मेदारी दी गई है.
डीजीपी के पीआरओ रहे अभय नाथ त्रिपाठी का बीते दिनों अपर पुलिस अधीक्षक भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के पद पर ट्रांसफर किया गया था. जिसे निरस्त करते हुए इन्हें अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा की जिम्मेदारी दी गई है. दूसरी ओर असित श्रीवास्तव का पिछले दिनों ट्रांसफर कर अपर पुलिस अधीक्षक नगर गाजीपुर के पद पर किया गया था. जिनका ट्रांसफर निरस्त कर वर्तमान पद अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यमंत्री सुरक्षा पर ही तैनात रखा गया है.
जानें किसको कहां मिली तैनाती : अपर पुलिस अधीक्षक अभिसूचना वाराणसी के पद पर तैनात अयोध्या प्रसाद सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक यातायात जनपद अयोध्या के पद पर नवीन तैनाती मिली है. अपर पुलिस अधीक्षक यातायात प्रोटोकॉल जनपद अयोध्या के पद पर तैनात राजेंद्र कुमार गौतम को अपर पुलिस अधीक्षक जनसंपर्क अधिकारी पुलिस महानिदेशक यूपी के पद पर नवीन तैनाती दी गई है. अपर पुलिस अधीक्षक नगर जनपद इटावा के पद पर तैनात कपिल देव सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक पीएसी मुख्यालय लखनऊ के पद पर नवीन तैनाती दी गई. अपर पुलिस अधीक्षक पीआरओ मुख्यालय पुलिस महानिदेशक के पद पर तैनात अभय नाथ त्रिपाठी को अपर पुलिस अधीक्षक इटावा के पद पर तैनाती दी गई है. इससे पहले इनका ट्रांसफर अपर पुलिस अधीक्षक भर्ती एवं प्रवृत्ति बोर्ड लखनऊ के पद पर किया गया था, जिसे निरस्त कर दिया गया है. अपर पुलिस अधीक्षक सीबीसीआईडी मुख्यालय लखनऊ के पद पर तैनात निवेश कटियार को अपर पुलिस अधीक्षक अपराध जनपद गोरखपुर के पद पर तैनात किया गया है. अपर पुलिस अधीक्षक माननीय मुख्यालय सुरक्षा लखनऊ में तैनात आशीष श्रीवास्तव का पिछले दिनों अपर पुलिस अधीक्षक नगर गाजीपुर के पद पर किया गया स्थानांतरण निरस्त कर दिया गया है. यह अपने वर्तमान पद अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यमंत्री सुरक्षा पर तैनात रहेंगे.
यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस: 6 डिप्टी एसपी रैंक के अधिकारियों के हुए ट्रांसफर
चुनाव के पहले तबादलों का दौर शुरू, 11 आईपीएस और 50 पीपीएस अफसर बदले