लखनऊः लंबे समय तक मुख्यालय में तैनात रहे तमाम सहायक संभागीय परिवहन अधिकारियों को अब फील्ड पर तैनाती दे दी गई है. परिवहन विभाग की तरफ से 19 एआरटीओ की सूची जारी की गई है. जिन्हें अलग-अलग जिलों का एआरटीओ बनाया गया है.
एआरटीओ के बदले गये प्रभार
सुल्तानपुर में एआरटीओ प्रवर्तन रहे अखिलेश कुमार द्विवेदी को लखनऊ के एआरटीओ प्रशासन की कमान दी गई है. वहीं मुख्यालय पर तैनात अमित राजन राय को भी लखनऊ का एआरटीओ प्रवर्तन बनाया गया है. काफी दिनों से मुख्यालय पर तैनात राघवेंद्र सिंह को गाजियाबाद के एआरटीओ प्रवर्तन के रूप में नई तैनाती मिली है. परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव राजेश कुमार सिंह की तरफ से तबादला आदेश जारी किए गए हैं.
इन अधिकारियों को मिली तैनाती
परिवहन विभाग मुख्यालय पर तैनात आलोक सिंह लखीमपुर खीरी के आरटीओ प्रशासन, मुख्यालय पर तैनात ऋतु सिंह उन्नाव की आरटीओ प्रशासन, मुख्यालय पर तैनात राजीव कुमार को ललितपुर का एआरटीओ प्रवर्तन बनाया गया है. इसके अलावा मुख्यालय पर तैनात आदित्य त्रिपाठी को अमरोहा का एआरटीओ प्रशासन, सुल्तानपुर में तैनात अखिलेश कुमार द्विवेदी को एआरटीओ प्रशासन लखनऊ का जिम्मा दिया गया है. वहीं लखीमपुर में तैनात वीके सिंह को गोरखपुर एआरटीओ प्रवर्तन सेकंड, मुख्यालय पर तैनात आरके सरोज को रायबरेली का एआरटीओ प्रशासन, गोंडा में तैनात संजीव कुमार सिंह को मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है. इसके अलावा मथुरा में एआरटीओ प्रशासन पद पर तैनात बबीता को गोंडा का आरटीओ प्रशासन बनाया गया है. एआरटीओ प्रवर्तन कानपुर सुधीर कुमार वर्मा को कानपुर का एआरटीओ प्रशासन बना दिया गया. बिजनौर के एआरटीओ प्रशासन प्रणव झा को मैनपुरी का एआरटीओ प्रशासन बनाया गया. मैनपुरी में तैनात एआरटीओ प्रशासन राजेश कर्दम को मुख्यालय से संबद्ध किया गया है. अमरोहा में एआरटीओ प्रशासन पद पर तैनात शिव शंकर सिंह को बिजनौर का आरटीओ प्रशासन बनाया गया. मुख्यालय पर तैनात सत्येंद्र कुमार यादव को आजमगढ़ का एआरटीओ प्रशासन बनाया गया. वहीं मोहम्मद अजीम को मुख्यालय से कुशीनगर एआरटीओ प्रवर्तन बनाकर भेजा गया है. मुख्यालय पर तैनात राघवेंद्र सिंह को गाजियाबाद का एआरटीओ प्रवर्तन बनाया गया. इसी तरह मुख्यालय पर तैनात सुरेंद्र सिंह को रामपुर का एआरटीओ प्रशासन बनाया गया. विवेक शुक्ला को मुख्यालय से मिर्जापुर का एआरटीओ प्रवर्तन का जिम्मा मिला है.
डीटीसी की नवीन तैनाती
परिवहन विभाग मुख्यालय पर तैनात अपर परिवहन आयुक्त के पद पर कार्यरत अधिकारियों के विशेष सचिव परिवहन विभाग उत्तर प्रदेश शासन/ उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन अपीलीय प्राधिकारी के पद पर पदोन्नति हो गई है. इससे परिवहन आयुक्त मुख्यालय पर अपर परिवहन आयुक्त (आईटी), अपर परिवहन आयुक्त (सड़क सुरक्षा) और अपर परिवहन आयुक्त (राजस्व) के पद खाली हो गए हैं. इसके बाद परिवहन विभाग ने लखनऊ परिक्षेत्र के उप परिवहन आयुक्त अनिल कुमार मिश्र, कानपुर परिक्षेत्र के उप परिवहन आयुक्त देवेंद्र कुमार और बरेली परिक्षेत्र के उप परिवहन आयुक्त वीके सोनकिया को परिवहन आयुक्त मुख्यालय से संबद्ध कर दिया है. यह अधिकारी अब अपर परिवहन आयुक्त के खाली पदों का कामकाज संभालेंगे.