लखनऊ : उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने परिवहन निगम के तकरीबन आधा दर्जन अधिकारियों का तबादला कर दिया है. इन अधिकारियों में सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक और क्षेत्रीय प्रबंधक शामिल हैं. यूपीएसआरटीसी हेडक्वार्टर पर तैनात कई अधिकारियों को अब फील्ड की जिम्मेदारी सौंपी गई है. परिवहन निगम के सूत्रों के मुताबिक अभी कई और अधिकारियों को इधर से उधर किए जाने की तैयारी है.
अंबरीन अख्तर बनीं मेरठ की आरएम : उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम मुख्यालय पर तैनात सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (संचालन) अंबरीन अख्तर को प्रमोशन के साथ मेरठ के क्षेत्रीय प्रबंधक की जिम्मेदारी सौंपी गई है. यहां पर उन्हें प्रभारी आरएम के रूप में तैनाती दी गई है. परिवहन निगम मुख्यालय पर ही तैनात क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल कुमार को कानपुर क्षेत्र का क्षेत्रीय प्रबंधक बनाया गया है. परिवहन निगम मुख्यालय पर तैनात सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (संचालन) महेश कुमार को कानपुर क्षेत्र के आजाद नगर डिपो का सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बनाया गया है. कश्मीरी गेट के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रामलवट को आनंद विहार और अजमेरी गेट गाजियाबाद क्षेत्र के अतिरिक्त प्रभार से हटाकर विकास नगर डिपो (कानपुर क्षेत्र) का सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बनाया गया है. कानपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक लव कुमार सिंह को अब गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक की कमान सौंपी गई है.
बढ़ा परिवहन निगम का घाटा, कई करोड़ का नुकसान : उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम को साल 2022-23 में बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है. परिवहन निगम को 93.42 करोड़ रुपए का घाटा इस साल में झेलना पड़ा है. परिवहन निगम की कमाई 5026.21 करोड़ हुई है, जबकि इसी अवधि में खर्च 5119.63 करोड़ रुपये हुआ है. यानी एक साल में परिवहन निगम को शुद्ध तौर पर 93.42 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने यह आंकड़ा जारी किया है.