लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने चार प्रांतीय पुलिस सेवा संवर्ग के अधिकारियों का तबादला किया है. ये तबादले एडिशनल एसपी रैंक के अधिकारियों के हुए हैं. इन में घनश्याम शामिल हैं, जिन्हे एडिशनल एसपी सुरक्षा गोरखपुर बनाया गया है. जिन प्रांतीय पुलिस सेवा अफसरों के तबादले हुए हैं उनमें रविंद्र कुमार वर्मा हैं जिन्हें एडिशनल एसपी अभिसूचना मुख्यालय बनाया गया है. इससे पहले वो गोरखपुर में एडिशनल एसपी सुरक्षा के पद पर तैनात थे. एडिशनल एसपी यातायात गोरखपुर डॉ महेंद्र पाल सिंह को एडिशनल एसपी साइबर क्राइम बनाया गया है. गोरखपुर में तैनात श्यामदेव को एडिशनल एसपी यातायात बनाया गया है.
बता दें कि बीते दिनों डीजीपी मुख्यालय की ओर से ट्रांसफर निरस्त करवाने के अनुरोध को लेकर सख्ती दिखाई थी. मुख्यालय की ओर से एक पत्र जारी करते हुए चेतावनी दी गई थी कि यदि अब किसी भी पीपीएस अधिकारी ने ट्रांसफर ऑर्डर को निरस्त करवाने के लिए खुद या परिवार सदस्य की ओर से कोशिश करवाई तो उसे उ.प्र. सरकारी कर्मचारी आचरण नियमावली 1956 का सीधा उल्लंघन माना जायेगा. ऐसे में उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
दरअसल, एडीजी प्रशासन नीरा रावत ने सभी एडीजी जोन, पुलिस कप्तान और पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखा था कि पीपीएस अफसर का ट्रांसफर उसके कार्यों, कानून व्यवस्था और इकाई की जरूरत के हिसाब से किया जाता है. जिसका अनुमोदन डीजीपी व शासन द्वारा किया जाता है, लेकिन कुछ अधिकारी तबादला होने पर स्थानांतरण आदेश को निरस्त करवाने के लिए खुद, परिवार के सदस्य या अन्य लोगों के द्वारा अनुरोध करवाते हैं. जोकि उप्र सरकारी कर्मचारी आचरण नियमावली 1956 के नियम-27 (क) का स्पष्ट उल्लंघन है.
यह भी पढ़ें : Saving Tips : इंवेस्टमेंट स्कीम से कैसे पाएं अधिक लाभ, जानें यहां
यह भी पढ़ें : क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग में 14 पायदान नीचे खिसका IIT कानपुर