ETV Bharat / state

लखनऊ और सहारनपुर के जिला विद्यालय निरीक्षक बदले, अरुण कुमार बने कानपुर के डीआईओएस

यूपी में कई जिला विद्यालय निरीक्षक के तबादले (Transfer of District School Inspector) किए गए हैं. चलिए जानते हैं इस बारे में.

asf
asdf
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 8, 2023, 6:23 AM IST

लखनऊ: प्रदेश के शिक्षा विभाग में अधिकारियों के स्थानांतरण की प्रक्रिया लगातार जारी है. जहां बुधवार की देर रात प्रदेश के पहले महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद का स्थानांतरण हो गया था. वहीं गुरुवार को प्रदेश के दो बड़े जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षक सहित कुल चार अधिकारियों को स्थानांतरित (Transfer of District School Inspector) किया गया है.

Etv bharat
तबादला सूची.

शासन ने गुरुवार की देर शाम को जारी आदेश में कानपुर महानगर और सहारनपुर जिले के जिला विद्यालय निरीक्षक समेत शिक्षा विभाग के पांच अधिकारियों के स्थानांतरण के निर्देश जारी कर दिए. इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश के अनु सचिव निरंजन प्रसाद ने आदेश जारी कर दिए.



अरुण कुमार को बनाया गया कानपुर का नया डीआईओएस
शासन की ओर से जारी स्थानांतरण आदेश में लखनऊ जिले के पूर्व बेसिक शिक्षा अधिकारी को हाल ही में पदोन्नत मिला था.उन्हें प्रमोशन के बाद लखनऊ के बेसिक शिक्षा अधिकारी के पद से हटाकर विभाग ने परीक्षारत कर दिया था. अब उन्हें कानपुर नगर का जिला विद्यालय निरीक्षक के पद पर नई तैनाती दी गई है. इसके अलावा कानपुर नगर के मौजूदा जिला विद्यालय निरीक्षक फतेह बहादुर सिंह को स्थानांतरित करके उनके मूल विभाग बेसिक शिक्षा विभाग में भेज दिया गया है. वहीं, सहारनपुर के जिला विद्यालय निरीक्षक योगराज सिंह को भी उनके मूल विभाग बेसिक शिक्षा विभाग में भेज दिया गया है.

अब इन दोनों अधिकारियों की नियुक्ति बेसिक शिक्षा विभाग में की जाएगी. इसके अलावा जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय वाराणसी सोमारू प्रधान को जिला विद्यालय निरीक्षक सिद्धार्थ नगर के पद पर नवीन तैनाती दी गई है. वहीं संयुक्त निदेशक समग्र शिक्षा (माध्यमिक )लखनऊ शिवलाल को उप शिक्षा निदेशक (माध्यमिक प्रथम) शिविर कार्यालय लखनऊ के पद पर स्थानांतरित किया गया है.


ये भी पढ़ेंः सामूहिक आत्महत्या : बनारस की धर्मशाला में पति-पत्नी ने दो बेटों संग कर ली खुदकुशी, कर्ज तले दबा था पूरा परिवार

ये भी पढ़ेंः यूपी बोर्ड की दसवीं और बारहवीं का परीक्षा शेड्यूल जारी, 55 लाख से अधिक विद्यार्थी होंगे शामिल

लखनऊ: प्रदेश के शिक्षा विभाग में अधिकारियों के स्थानांतरण की प्रक्रिया लगातार जारी है. जहां बुधवार की देर रात प्रदेश के पहले महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद का स्थानांतरण हो गया था. वहीं गुरुवार को प्रदेश के दो बड़े जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षक सहित कुल चार अधिकारियों को स्थानांतरित (Transfer of District School Inspector) किया गया है.

Etv bharat
तबादला सूची.

शासन ने गुरुवार की देर शाम को जारी आदेश में कानपुर महानगर और सहारनपुर जिले के जिला विद्यालय निरीक्षक समेत शिक्षा विभाग के पांच अधिकारियों के स्थानांतरण के निर्देश जारी कर दिए. इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश के अनु सचिव निरंजन प्रसाद ने आदेश जारी कर दिए.



अरुण कुमार को बनाया गया कानपुर का नया डीआईओएस
शासन की ओर से जारी स्थानांतरण आदेश में लखनऊ जिले के पूर्व बेसिक शिक्षा अधिकारी को हाल ही में पदोन्नत मिला था.उन्हें प्रमोशन के बाद लखनऊ के बेसिक शिक्षा अधिकारी के पद से हटाकर विभाग ने परीक्षारत कर दिया था. अब उन्हें कानपुर नगर का जिला विद्यालय निरीक्षक के पद पर नई तैनाती दी गई है. इसके अलावा कानपुर नगर के मौजूदा जिला विद्यालय निरीक्षक फतेह बहादुर सिंह को स्थानांतरित करके उनके मूल विभाग बेसिक शिक्षा विभाग में भेज दिया गया है. वहीं, सहारनपुर के जिला विद्यालय निरीक्षक योगराज सिंह को भी उनके मूल विभाग बेसिक शिक्षा विभाग में भेज दिया गया है.

अब इन दोनों अधिकारियों की नियुक्ति बेसिक शिक्षा विभाग में की जाएगी. इसके अलावा जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय वाराणसी सोमारू प्रधान को जिला विद्यालय निरीक्षक सिद्धार्थ नगर के पद पर नवीन तैनाती दी गई है. वहीं संयुक्त निदेशक समग्र शिक्षा (माध्यमिक )लखनऊ शिवलाल को उप शिक्षा निदेशक (माध्यमिक प्रथम) शिविर कार्यालय लखनऊ के पद पर स्थानांतरित किया गया है.


ये भी पढ़ेंः सामूहिक आत्महत्या : बनारस की धर्मशाला में पति-पत्नी ने दो बेटों संग कर ली खुदकुशी, कर्ज तले दबा था पूरा परिवार

ये भी पढ़ेंः यूपी बोर्ड की दसवीं और बारहवीं का परीक्षा शेड्यूल जारी, 55 लाख से अधिक विद्यार्थी होंगे शामिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.