लखनऊः प्रदेश में अधिकारियों के ट्रांसफर का सिलसिला लगातार जारी है. मंगलवार को 12 आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए. इससे पहले राजधानी में डिप्टी एसपी रैंक के लगभग 12 से अधिक अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए थे. लोकसभा चुनाव के बाद बड़े पैमाने पर उत्तर प्रदेश पुलिस में आला अधिकारियों के फेरबदल किए गए थे, जिसके बाद से लगातार ट्रांसफर और पोस्टिंग का सिलसिला जारी है.
इन अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर
- रवीना त्यागी पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कानपुर नगर को पुलिस अधीक्षक सीबीसीआईडी कानपुर के पद पर तैनाती दी गई है.
- श्रीमती कमलेश्वरी चंद पुलिस अधीक्षक सीबीसीआईडी कानपुर को पुलिस अधीक्षक पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय मेरठ के पद पर तैनाती दी गई है.
- अपर्णा गुप्ता अपर पुलिस अधीक्षक यातायात सहारनपुर को पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कानपुर नगर के पद पर तैनाती दी गई.
- अंकुर अग्रवाल अपर पुलिस अधीक्षक मथुरा को अपर पुलिस अधीक्षक गौतम बुद्ध नगर के पद पर तैनाती दी गई है.
- रविशंकर छवि पुलिस अधीक्षक जौनपुर को पुलिस अधीक्षक वूमेन पावर लाइन 1090 लखनऊ के पद पर तैनाती दी गई है.
- अशोक कुमार पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अभिसूचना बरेली को पुलिस अधीक्षक जौनपुर के पद पर तैनाती दी गई है.
- वीरेंद्र कुमार मिश्रा पुलिस अधीक्षक अंबेडकरनगर को पुलिस अधीक्षक सतर्कता लखनऊ के पद पर तैनाती दी गई है.
- आलोक प्रियदर्शी पुलिस अधीक्षक हरदोई को पुलिस अधीक्षक अंबेडकरनगर के पद पर तैनाती दी गई है.
- अमित कुमार पुलिस अधीक्षक वाराणसी को पुलिस अधीक्षक हरदोई के पद पर तैनाती दी गई है.
- विक्रांत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण लखनऊ को पुलिस अधीक्षक उन्नाव के पद पर तैनाती की गई है.
- माधव प्रसाद वर्मा पुलिस अधीक्षक उन्नाव को 112 लखनऊ के पद पर तैनाती दी गई है.
- आदित्य लंगेह अपर पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण लखनऊ के पद पर तैनाती दी गई है.
इसे भी पढ़ें- लखनऊः 11 एडिशनल एसपी के हुए ट्रांसफर, श्रीशचंद को मिली पीआरओ डीजीपी पद पर तैनाती