लखनऊ: उत्तर प्रदेश में नियुक्ति विभाग ने 88 पीसीएस अधिकारियों की सूची बनाई है. अगले 24 से 36 घंटे में इन अफसरों को इधर से उधर कर दिया जाएगा. यह लंबी तबादला सूची है. जोकि संभवत टुकड़ों में आएगी. इसके अलावा प्रदेश में कई आईएएस अफसरों पर भी गाज गिरनी तय है. कई जिलों में जिलाधिकारियों की रिपोर्ट अच्छी नहीं है. उनको हटाया जाएगा. अनेक आईएएस अधिकारी रिटायर होने की कगार पर हैं, उनकी जगह नई नियुक्ति होगी. जबकि कुछ वरिष्ठ अफसरों पर एक से कहीं अधिक दायित्व हैं. उनके दायित्व को कम करके दूसरे अफसरों को मौका दिया जाएगा. माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में बड़ी हलचल बनी रहेगी.
नियुक्ति विभाग से जुड़े सूत्रों ने बताया कि प्रदेश में 88 नए पुराने पीसीएस अधिकारियों की तबादला सूची तैयार है. इसको एक-एक करके जारी कर दिया जाएगा. ऐसे में जिलों के समीकरण काफी बदले नजर आएंगे. अनेक प्राइम पोस्टिंग में तैनात पीसीएस अधिकारियों को छोटे दायित्व दिए जा सकते हैं. जबकि अनेक ऐसे अफसर जो लंबे समय से साइड लाइन चल रहे हैं, उनको प्राइम लोकेशन में लाया जा सकता है. इस तरह से पीसीएस अधिकारियों के समीकरण बदल जाएंगे.
यह भी पढ़ें: UP IPS Transfer : यूपी में 8 आईपीएस के हुए तबादले, आकाश कुलहरि को लखनऊ में मिली तैनाती
यह भी पढ़ें: गर्मी से होने वाली बीमारियों के इलाज की पूरी व्यवस्था हो: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
यह भी पढ़ें: राजधानी के इस अस्पताल में मरीजों को डिस्प्ले पर दिखता है दवाओं का ब्यौरा, ऐसे होती है निगरानी