लखनऊ : लोकसभा चुनाव से पहले यूपी पुलिस नें ट्रांसफर पोस्टिंग का कवायद तेज हो गई है. शनिवार को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के कई एसीपी के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है. इसके तहत छह एसीपी समेत चार इंस्पेक्टर को अलग-अलग क्षेत्रों का चार्ज दिया गया है. सभी को छह जनवरी से नई तैनाती मिली है.
इस क्रम में एसीपी अभय प्रताप मल्ल सहायक पुलिस आयुक्त लेखा को सहायक पुलिस आयुक्त कैसरबाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. एसीपी राजकुमार सिंह को सहायक पुलिस आयुक्त बाजारखाला से सहायक पुलिस आयुक्त चौक बनाया गया है. एसीपी सुनील कुमार शर्मा को मुख्यमंत्री फ्लीट का चार्ज मिला है. सुनील शर्मा पहले सहायक पुलिस आयुक्त चौक थे. एसीपी धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी को सहायक पुलिस आयुक्त गोसाईगंज से सहायक पुलिस आयुक्त बाजारखाला बनाया गया है. एसीपी किरन यादव गोसाईगंज के साथ पुलिस लाइन का कार्यभार भी देखेंगी. सहायक पुलिस आयुक्त एसीपी इंद्रपाल सिंह को अतिरिक्त यातायात सहायक पुलिस आयुक्त का कार्यभार दिया गया है.
इसके अलावा इंस्पेक्टर राजेश सिंह को पुलिस लाइन से मदेयगंज का चार्ज दिया गया है. इंस्पेक्टर वेद प्रकाश राय को पुलिस लाइन से गौतमपल्ली भेजा गया है. इंस्पेक्टर अनिल कुमार को पुलिस लाइन से गुमशुदगी प्रकोष्ठ भेजा गया है. इंस्पेक्टर पंकज कुमार अम्बष्ट को पुलिस लाइन से आईजीआरएस प्रकोष्ठ भेजा गया है.
यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस: 6 डिप्टी एसपी रैंक के अधिकारियों के हुए ट्रांसफर
चुनाव के पहले तबादलों का दौर शुरू, 11 आईपीएस और 50 पीपीएस अफसर बदले
यूपी में 167 डिप्टी एसपी के तबादले, लखनऊ प्रयागराज व कानपुर के ACP हुए इधर से उधर, देखिए तबादला सूची
यूपी पुलिस में बड़ा फेरबदल, 42 एडिशनल एसपी ट्रांसफर, देखिए लिस्ट