लखनऊ: भारतीय रेल की सवारी करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. सोमवार से अब दिल्ली और मुंबई जाने के लिए उन्हें सीटों के लिए जद्दोजहद नहीं करनी होगी. मुंबई के साथ ही दिल्ली के लिए भी सोमवार से रेलवे कुछ ट्रेनें शुरू कर रहा है. कोरोना के कारण लॉकडाउन में मुम्बई से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में अपने घर लौटे लोग अब नौकरी की आस में वापस मुंबई जाने की तैयारी कर रहे हैं. इसी के चलते इन दिनों ट्रेन से वापस मुम्बई जाने वालों की कतार लगी हुई है.
चारबाग आरक्षण केंद्र पर सबसे ज्यादा टिकटों की बिक्री मुम्बई जाने के लिए हुई. लिहाजा, मुम्बई के लिए चलाई जा रही चार ट्रेनों की सभी सीटें फुल हैं. इनमें पुष्पक, कुशीनगर, गोरखपुर-एलटीटी वाया लखनऊ और गोरखपुर-बांद्रा वाया लखनऊ ट्रेनें शामिल हैं. इन सभी ट्रेनों में लगातार सीटों की वेटिंग चल रही हैं. इससे यात्रियों को मुंबई जाने को सीट के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अब पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने तीन और ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है.
पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने बताया कि मुंबई के लिए पुष्पक, कुशीनगर, अवध एक्सप्रेस आदि गाड़ियों का संचालन पहले से ही हो रहा है. गाड़ी संख्या 05063 गोरखपुर-एलटीटी साप्ताहिक स्पेशल 28 सितंबर से गोरखपुर से चलेगी. प्रत्येक सोमवार को 5.30 बजे रवाना होगी, जो आनंदनगर के रास्ते लखनऊ 14:20 बजे और अगले दिन 16:00 बजे एलटीटी पहुंचेगी. वापसी में 05064 एलटीटी गोरखपुर स्पेशल मंगलवार को एलटीटी से 17:50 बजे चलेगी और अगले दिन लखनऊ 19:55 बजे और गोरखपुर तड़के 4:30 बजे पहुंचेगी. 28 सितंबर से चलने वाली तीन ट्रेनों में गोरखपुर से पनवेल, गोरखपुर से बांद्रा, गोरखपुर से एलटीटी शामिल हैं. ये सभी ट्रेनें लखनऊ होकर मुम्बई रवाना होंगी. ट्रेनों का ब्योरा रेलवे के वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं. इन सभी तीन ट्रेनों में सीटों की बुकिंग रविवार से शुरू हो गई.
इसके अलावा रेलवे बोर्ड ने आजमगढ़ से दिल्ली के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 02225 कैफियात एक्सप्रेस को सोमवार से चलाने की मंजूरी दे दी है. ये ट्रेन वापसी में दिल्ली से मंगलवार से चलेगी. रेलवे प्रशासन के इस निर्णय से लखनऊ से दिल्ली जाने वालों यात्रियों को राहत मिलेगी.