लखनऊ: लखनऊ के गोमतीनगर स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज के निर्माण के लिए गर्डर लगाए जाने के लिए ब्लॉक दिये जाने के कारण ट्रेनों का नियंत्रण किया जाएगा. इससे यात्रियों को सफर में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
ट्रेन का शार्ट टर्मिनेशन और स्टार्ट ओरिजिनेशन : ढेहर का बालाजी से नौ, 21 नवम्बर और तीन दिसम्बर को चलने वाली 19715 ढेहर का बालाजी-गोमतीनगर एक्सप्रेस गोमतीनगर के स्थान पर ऐशबाग में ठहरेगी. गोमतीनगर से 10 और 22 नवम्बर व तीन दिसम्बर को चलने वाली 19716 गोमतीनगर-ढेहर का बालाजी एक्सप्रेस गोमतीनगर के स्थान पर ऐशबाग से चलाई जायेगी.
इन ट्रेनों का नियंत्रण: 15204 लखनऊ जंक्शन-बरौनी एक्सप्रेस 15,16,18 और 23 नवम्बर को 10 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी. 12532 लखनऊ जंक्शन गोरखपुर एक्सप्रेस 17 नवम्बर को मार्ग में 35 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी. 15070 ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस 17 और 22 नवम्बर को मार्ग में 15 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी.
इन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन: यशवन्तपुर से 15 नवम्बर को चलने वाली 22534 यशवन्तपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मानकनगर-बादशाहनगर-मल्हौर के स्थान पर बदले मार्ग मानकनगर- लखनऊ-मल्हौर के रास्ते चलाई जायेगी. वहीं, गोरखपुर से 18 नवम्बर को चलने वाली 05303 गोरखपुर-महबूबनगर विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग मल्हौर-बादशाहनगर-ऐशबाग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मल्हौर-लखनऊ-मानकनगर के रास्ते चलाई जायेगी. इसी के साथ 15204 लखनऊ जंक्शन-बरौनी एक्सप्रेस 17 और 22 नवम्बर को लखनऊ जंक्शन से एक घंटा देरी से चलेगी.
लखनऊ से गुजरेगी साप्ताहिक ट्रेन: 09101/09102 वडोदरा-गोरखपुर-वडोदरा साप्ताहिक विशेष ट्रेन का संचलन 13, 20 और 27 नवम्बर को वडोदरा से और 15, 22 और 29 नवम्बर को गोरखपुर से तीन फेरों के लिए चलेगी. प्रत्येक सोमवार को वडोदरा से शाम सात बजे चलकर गोधरा से 20.10 बजे, रतलाम से 22.45 बजे, दूसरे दिन कोटा से 02.10 बजे, सवाई माधोपुर से 03.20 बजे, गंगापुर सिटी से 04.15 बजे, भरतपुर से 06.10 बजे, अछनेरा से 06.55 बजे, आगरा फोर्ट से 07.50 बजे, टुण्डला से 09.25 बजे, शिकोहाबाद से 10.02 बजे, मैनपुरी से 11.05 बजे, फर्रूखाबाद से 12.50 बजे, कानपुर से 16.20 बजे, लखनऊ से 18.30 बजे, बाराबंकी से 19.15 बजे, गोण्डा से 20.40 बजे और बस्ती से 22.10 बजे छूटकर गोरखपुर रात 11:30 बजे पहुंचेगी.
वापसी यात्रा में 09102 गोरखपुर-वडोदरा साप्ताहिक विशेष ट्रेन 15, 22 और 29 नवम्बर बुधवार को गोरखपुर से सुबह पांच बजे प्रस्थान कर बस्ती से 06.07 बजे, गोण्डा से 07.30 बजे, बाराबंकी से नौ बजे, लखनऊ से 10.40 बजे, कानपुर से 12.25 बजे, फर्रूखाबाद से 15.10 बजे, मैनपुरी से 16.37 बजे, षिकोहाबाद से 17.49 बजे, टुण्डला से 19.05 बजे, आगरा फोर्ट से 20.10 बजे, अछनेरा से 20.40 बजे, भरतपुर से 21.22 बजे, गंगापुर सिटी से 22.33 बजे, सवाई माधोपुर से 23.08 बजे रवाना होगी. दूसरे दिन कोटा से 00.35 बजे, रतलाम से 04.25 बजे और गोधरा से 07.17 बजे छूटकर वडोदरा 08.35 बजे पहुंचेगी.
बदले मार्ग से चलेगी लखनऊ जंक्शन पुणे एक्सप्रेस: रेलवे प्रशासन मध्य रेलवे के सोलापुर मण्डल के दौंड-मनमाड रेल खण्ड पर स्थित वीसापुर-बेलवण्डी स्टेशनों के बीच दोहरीकरण का कमीशनिंग के चलते नान इण्टरलॉक कार्य कराएगा. ब्लाक दिए जाने के कारण ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ेगा. लखनऊ जंक्शन से आठ नवम्बर तक चलने वाली 12104 लखनऊ जंक्शन-पुणे एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मनमाड-ईगतपुरी-कल्याण-पनवेल-कर्जत-लोनावाला के रास्ते चलाई जायेगी. पुणे से नौ नवम्बर को चलने वाली 11037 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस एक घंटा पुनर्निर्धारित कर 16.15 बजे के स्थान पर 17.15 बजे चलाई जायेगी.