ETV Bharat / state

इन ट्रेनों के संचालन अवधि में किया गया विस्तार, यह रहेंगी निरस्त

पूर्व रेलवे के टिकियापाड़ा यार्ड में जल जमाव के कारण यात्री सुरक्षा एवं संरक्षा के मद्देनजर 2 अक्टूबर को लालकुआं से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 02354 लालकुआं-हावड़ा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा.

स्पेशल गाड़ियों के संचालन अवधि में विस्तार
स्पेशल गाड़ियों के संचालन अवधि में विस्तार
author img

By

Published : Oct 2, 2021, 10:47 PM IST

लखनऊ: रेल प्रशासन ने पूर्व रेलवे के टिकियापाड़ा यार्ड में जल जमाव के कारण गाड़ियों का परिचालन निरस्त करने का निर्णय लिया है. साथ ही स्पेशल गाड़ियों के संचालन अवधि में विस्तार भी किया गया है.

स्पेशल गाड़ियों के संचालन अवधि में विस्तार

01033 पुणे-दरभंगा साप्ताहिक स्पेशल गाड़ी के संचालन अवधि विस्तार 30 मार्च, 2022 तक 22 फेरों में किया गया है.

01034 दरभंगा-पुणे साप्ताहिक स्पेशल गाड़ी के संचालन अवधि विस्तार 01 अप्रैल, 2022 तक 22 फेरों में किया गया है.

01407 पुणे-लखनऊ जंक्शन साप्ताहिक स्पेशल गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार 29 मार्च, 2022 तक 22 फेरों में किया गया है.

01408 लखनऊ जंक्शन-पुणे साप्ताहिक स्पेशल गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार 31 मार्च,2022 तक 22 फेरों में किया गया है.

02107 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-लखनऊ जंक्शन त्रैसाप्ताहिक स्पेशल गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार 30 मार्च 2022 तक 65 फेरों में किया गया है.

02108 लखनऊ जंक्शन लोकमान्य तिलक टर्मिनस त्रैसाप्ताहिक स्पेशल गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार 31 मार्च 2022 तक 65 फेरों में किया गया है.

02165 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर त्रैसाप्ताहिक स्पेशल गाड़ी की आवृत्ति में वृद्धि कर त्रैसाप्ताहिक (सोमवार, गुरुवार, शुक्रवार) कर दिया गया है व संचालन अवधि का विस्तार 31 मार्च 2022 तक 66 फेरों में किया गया है.

02166 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस द्विसाप्ताहिक स्पेशल गाड़ी की आवृत्ति में वृद्धि कर त्रैसाप्ताहिक (मंगलवार, शुक्रवार, शनिवार) कर दिया गया है व उसके संचलन अवधि का विस्तार 01 अप्रैल 2022 तक 66 फेरों में किया गया है.

01079 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार 31 मार्च 2022 तक 22 फेरों में किया गया है.

01080 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार 02 अप्रैल 2022 तक 22 फेरों में किया गया है.

01115 पुणे-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार 31 मार्च 2022 तक 22 फेरों में किया गया है.

01116 गोरखपुर-पुणे साप्ताहिक स्पेशल गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार 02 अप्रैल 2022 तक 22 फेरों में किया गया है.

02135 पुणे-बनारस साप्ताहिक स्पेशल गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार 28 मार्च 2022 तक 22 फेरों में किया गया है.

02136 बनारस-पुणे साप्ताहिक विषेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 30 मार्च 2022 तक 22 फेरों में किया गया है।

02099 पुणे-लखनऊ जंक्शन साप्ताहिक स्पेशल गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार 29 मार्च,2022 तक 22 फेरों में किया गया है.

02100 लखनऊ जंक्शन-पुणे साप्ताहिक स्पेशल गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार 30 मार्च,2022 तक 22 फेरों में किया गया है.



यह ट्रेनें रहेंगी निरस्त

01 अक्टूबर को हावड़ा से 08.15 बजे प्रस्थान करने वाली 02353 हावड़ा-लालकुंआ विशेष गाड़ी का संचलन निरस्त कर दिया गया है. वहीं 01 अक्टूबर को हावड़ा से 21.45 बजे प्रस्थान करने वाली 03019 हावड़ा-काठगोदाम विशेष गाड़ी का संचालन निरस्त कर दिया गया है. 03 अक्टूबर को काठगोदाम से प्रस्थान करने वाली 03020 काठगोदाम-हावड़ा स्पेशल गाड़ी का संचालन रेक की अनुपलब्धता के कारण निरस्त रहेगी.

लखनऊ: रेल प्रशासन ने पूर्व रेलवे के टिकियापाड़ा यार्ड में जल जमाव के कारण गाड़ियों का परिचालन निरस्त करने का निर्णय लिया है. साथ ही स्पेशल गाड़ियों के संचालन अवधि में विस्तार भी किया गया है.

स्पेशल गाड़ियों के संचालन अवधि में विस्तार

01033 पुणे-दरभंगा साप्ताहिक स्पेशल गाड़ी के संचालन अवधि विस्तार 30 मार्च, 2022 तक 22 फेरों में किया गया है.

01034 दरभंगा-पुणे साप्ताहिक स्पेशल गाड़ी के संचालन अवधि विस्तार 01 अप्रैल, 2022 तक 22 फेरों में किया गया है.

01407 पुणे-लखनऊ जंक्शन साप्ताहिक स्पेशल गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार 29 मार्च, 2022 तक 22 फेरों में किया गया है.

01408 लखनऊ जंक्शन-पुणे साप्ताहिक स्पेशल गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार 31 मार्च,2022 तक 22 फेरों में किया गया है.

02107 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-लखनऊ जंक्शन त्रैसाप्ताहिक स्पेशल गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार 30 मार्च 2022 तक 65 फेरों में किया गया है.

02108 लखनऊ जंक्शन लोकमान्य तिलक टर्मिनस त्रैसाप्ताहिक स्पेशल गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार 31 मार्च 2022 तक 65 फेरों में किया गया है.

02165 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर त्रैसाप्ताहिक स्पेशल गाड़ी की आवृत्ति में वृद्धि कर त्रैसाप्ताहिक (सोमवार, गुरुवार, शुक्रवार) कर दिया गया है व संचालन अवधि का विस्तार 31 मार्च 2022 तक 66 फेरों में किया गया है.

02166 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस द्विसाप्ताहिक स्पेशल गाड़ी की आवृत्ति में वृद्धि कर त्रैसाप्ताहिक (मंगलवार, शुक्रवार, शनिवार) कर दिया गया है व उसके संचलन अवधि का विस्तार 01 अप्रैल 2022 तक 66 फेरों में किया गया है.

01079 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार 31 मार्च 2022 तक 22 फेरों में किया गया है.

01080 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार 02 अप्रैल 2022 तक 22 फेरों में किया गया है.

01115 पुणे-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार 31 मार्च 2022 तक 22 फेरों में किया गया है.

01116 गोरखपुर-पुणे साप्ताहिक स्पेशल गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार 02 अप्रैल 2022 तक 22 फेरों में किया गया है.

02135 पुणे-बनारस साप्ताहिक स्पेशल गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार 28 मार्च 2022 तक 22 फेरों में किया गया है.

02136 बनारस-पुणे साप्ताहिक विषेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 30 मार्च 2022 तक 22 फेरों में किया गया है।

02099 पुणे-लखनऊ जंक्शन साप्ताहिक स्पेशल गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार 29 मार्च,2022 तक 22 फेरों में किया गया है.

02100 लखनऊ जंक्शन-पुणे साप्ताहिक स्पेशल गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार 30 मार्च,2022 तक 22 फेरों में किया गया है.



यह ट्रेनें रहेंगी निरस्त

01 अक्टूबर को हावड़ा से 08.15 बजे प्रस्थान करने वाली 02353 हावड़ा-लालकुंआ विशेष गाड़ी का संचलन निरस्त कर दिया गया है. वहीं 01 अक्टूबर को हावड़ा से 21.45 बजे प्रस्थान करने वाली 03019 हावड़ा-काठगोदाम विशेष गाड़ी का संचालन निरस्त कर दिया गया है. 03 अक्टूबर को काठगोदाम से प्रस्थान करने वाली 03020 काठगोदाम-हावड़ा स्पेशल गाड़ी का संचालन रेक की अनुपलब्धता के कारण निरस्त रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.