लखनऊ : लंबी दूरी की ट्रेनों से होली पर यात्रियों का सफर करना दूभर हो गया है. ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ के चलते पैर रखने की जगह तक नहीं बची है. काउंटर पर लोग तत्काल सीट बुक कराने के लिए लाइन ही लगाए रह जाते हैं और ऑनलाइन सीटों की पल भर में ही बुकिंग हो जा रही है. ट्रेनों में भीड़ के चलते होली पर यात्रियों का घर पहुंचना और होली के बाद वापस लौटना मुश्किल हो रहा है. ट्रेनों में सीटों की लेकर मारामारी जारी है.
तय किया गया स्टेशनों का ठहराव : लखनऊ जंक्शन से जबलपुर तक चलने वाली 15205/15206 चित्रकूट एक्सप्रेस अब मध्य प्रदेश के सतना में पड़ने वाले उंचेहरा व झुकेही स्टेशन पर भी दो मिनट के लिए ठहरेगी. पूर्वोत्तर रेलवे ने छह महीने के लिए प्रायोगिक तौर पर अलग-अलग स्टेशनों पर भी कुछ ट्रेनों के ठहराव की घोषणा की है. यह प्रयोग सफल हो जाएगा तो स्टॉपेज स्थायी रूप से निर्धारित कर दिया जाएगा. पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) पंकज कुमार सिंह ने बताया कि इसके अलावा अन्य रूटों की भी दर्जन भर ट्रेनों का ठहराव अलग-अलग स्टेशनों पर किया जाएगा. यह प्रायोगिक ठहराव छह मार्च से एक सितंबर तक किया गया है.
चारबाग से चंद्रिका देवी तक शुरू हुई इलेक्ट्रिक बस : लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड ने चारबाग से चंद्रिका देवी मंदिर तक इलेक्ट्रॉनिक बस सेवा प्रारंभ की है. चारबाग से चंद्रिका देवी मंदिर तक का किराया 48 रुपए तय किया गया है. यह बस सेवा हजरतगंज, निशातगंज, पुरनिया, इंजीनियरिंग कॉलेज, भिठौली, बीकेटी होते हुए चंद्रिका देवी मंदिर जाएगी. लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट के प्रबंध निदेशक आरके त्रिपाठी ने बताया कि मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब के निर्देश पर इस सेवा का शुभारंभ किया गया है. उन्होंने बताया कि बस सेवा चारबाग बस स्टेशन से सुबह 8:02 बजे और दोपहर 12:53 बजे चलेगी, जबकि माता चन्द्रिका देवी मन्दिर से सुबह 9:50 बजे और दोपहर 02:41 बजे चारबाग बस स्टेशन के लिये संचालित होगी. उन्होंने बताया कि चारबाग से चंद्रिका देवी तक 48 रुपये, हजरतगंज व निशातगंज से 43-43 रुपये, पुरनिया व इंजीनियरिंग कॉलेज से 38-38 रुपये, भिठौली से 33 रुपये और बख्शी का तालाब और माता चन्द्रिका देवी मंदिर मोड़ के लिए 27-27 रुपये निर्धारित किया गया है.
यह भी पढ़ें : Online Gaming APP से साइबर जालसाजों ने पार किए 30 लाख रुपये, एक्सपर्ट ने दी यह सलाह