ETV Bharat / state

Railway News : काउंटर खुलते होते ही बुक हो गईं तत्काल कोटे की 80 फीसदी सीटें

होली के अवसर (Railway News) लंबी दूरी की ट्रेनों में जगह नहीं बची है. तत्काल कोटे वाली सीटें भी काउंटर खुलते ही बुक हो जा रही हैं. ऐसे में अपने परिवार के बीच होली मनाने वालों के लिए ट्रेनों में सफर काफी मुश्किल हो साबित हो रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 6, 2023, 8:59 AM IST

लखनऊ : लंबी दूरी की ट्रेनों से होली पर यात्रियों का सफर करना दूभर हो गया है. ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ के चलते पैर रखने की जगह तक नहीं बची है. काउंटर पर लोग तत्काल सीट बुक कराने के लिए लाइन ही लगाए रह जाते हैं और ऑनलाइन सीटों की पल भर में ही बुकिंग हो जा रही है. ट्रेनों में भीड़ के चलते होली पर यात्रियों का घर पहुंचना और होली के बाद वापस लौटना मुश्किल हो रहा है. ट्रेनों में सीटों की लेकर मारामारी जारी है.

काउंटर खुलते होते ही बुक हो गईं तत्काल कोटे की 80 फीसदी सीटें.
काउंटर खुलते होते ही बुक हो गईं तत्काल कोटे की 80 फीसदी सीटें.
चारबाग आरक्षण केंद्र पर रविवार को तत्काल कोटे में जैसे ही सीटों की बुकिंग शुरू हुई, वैसे ही 80 फीसदी सीटें ऑनलाइन बुक हो गईं. ऐसे में तत्काल में सीट पाने के लिए टिकट काउंटर पर लाइन में लगे पहले यात्री को ही सीट मिल सकी।. इसके बाद तत्काल में वेटिंग शो होने लगी. इससे काफी संख्या में लखनऊ से बिहार जाने वाले यात्री मायूस हो गए. लंबी दूरी की ट्रेनों में वेटिंग 300 के करीब पहुंच गई है. ऐसे में छह, सात मार्च को लखनऊ से दिल्ली, मुंबई, उत्तराखंड, राजस्थान, पंजाब और बिहार रूट की ट्रेनों में नो रूम यात्री वेटिंग तक टिकट यात्रियों को उपलब्ध नहीं हैं. ट्रेनों में वेटिंग के यात्री तत्काल कोटे में सीट पाने का वेट कर रहे हैं. आरक्षण केंद्र के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को रवाना होने वाली ट्रेनों में तत्काल कोटे की सीटें सोमवार को उपलब्ध हैं. सुबह 10 बजे से स्लीपर और 11 बजे से वातानुकूलित कोच में तत्काल कोटे में सीटों की बुकिंग ओपन होगी.लखनऊ से छपरा फर्रुखाबाद ट्रेन फिर शुरू : पूर्वोत्तर रेलवे के डालीगंज-मल्हौर रेलखंड पर दोहरीकरण के चलते नॉन इंटरलाकिंग से पांच मार्च से निरस्त की गई ट्रेनें छह मार्च से बहाल हो जाएंगी. ट्रेन 15053 छपरा-लखनऊ जं. एक्सप्रेस-छपरा व ट्रेन 15083/15084 छपरा-फर्रुखाबाद-छपरा एक्सप्रेस बहाल हो गई है. यात्री इन ट्रेनों में सीटें आरक्षित कराकर या अनारक्षित टिकट पर यात्रा कर सकेंगे. ऐशबाग-डालीगंज रूट पर मरम्मत कार्य के चलते 20 फरवरी से निरस्त हुई ट्रेनों के बहाल होने में लखनऊ जंक्शन से गोरखपुर, ऐशबाग-गोरखपुर गोमतीनगर-कामाख्या एक्सप्रेस, गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस, गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस, आजमगढ़-दिल्ली कैफियात एक्सप्रेस, लखनऊ जंक्शन-पाटलीपुत्र एक्सप्रेस शामिल हैं.

तय किया गया स्टेशनों का ठहराव : लखनऊ जंक्शन से जबलपुर तक चलने वाली 15205/15206 चित्रकूट एक्सप्रेस अब मध्य प्रदेश के सतना में पड़ने वाले उंचेहरा व झुकेही स्टेशन पर भी दो मिनट के लिए ठहरेगी. पूर्वोत्तर रेलवे ने छह महीने के लिए प्रायोगिक तौर पर अलग-अलग स्टेशनों पर भी कुछ ट्रेनों के ठहराव की घोषणा की है. यह प्रयोग सफल हो जाएगा तो स्टॉपेज स्थायी रूप से निर्धारित कर दिया जाएगा. पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) पंकज कुमार सिंह ने बताया कि इसके अलावा अन्य रूटों की भी दर्जन भर ट्रेनों का ठहराव अलग-अलग स्टेशनों पर किया जाएगा. यह प्रायोगिक ठहराव छह मार्च से एक सितंबर तक किया गया है.

चारबाग से चंद्रिका देवी तक शुरू हुई इलेक्ट्रिक बस.
चारबाग से चंद्रिका देवी तक शुरू हुई इलेक्ट्रिक बस.

चारबाग से चंद्रिका देवी तक शुरू हुई इलेक्ट्रिक बस : लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड ने चारबाग से चंद्रिका देवी मंदिर तक इलेक्ट्रॉनिक बस सेवा प्रारंभ की है. चारबाग से चंद्रिका देवी मंदिर तक का किराया 48 रुपए तय किया गया है. यह बस सेवा हजरतगंज, निशातगंज, पुरनिया, इंजीनियरिंग कॉलेज, भिठौली, बीकेटी होते हुए चंद्रिका देवी मंदिर जाएगी. लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट के प्रबंध निदेशक आरके त्रिपाठी ने बताया कि मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब के निर्देश पर इस सेवा का शुभारंभ किया गया है. उन्होंने बताया कि बस सेवा चारबाग बस स्टेशन से सुबह 8:02 बजे और दोपहर 12:53 बजे चलेगी, जबकि माता चन्द्रिका देवी मन्दिर से सुबह 9:50 बजे और दोपहर 02:41 बजे चारबाग बस स्टेशन के लिये संचालित होगी. उन्होंने बताया कि चारबाग से चंद्रिका देवी तक 48 रुपये, हजरतगंज व निशातगंज से 43-43 रुपये, पुरनिया व इंजीनियरिंग कॉलेज से 38-38 रुपये, भिठौली से 33 रुपये और बख्शी का तालाब और माता चन्द्रिका देवी मंदिर मोड़ के लिए 27-27 रुपये निर्धारित किया गया है.


यह भी पढ़ें : Online Gaming APP से साइबर जालसाजों ने पार किए 30 लाख रुपये, एक्सपर्ट ने दी यह सलाह

लखनऊ : लंबी दूरी की ट्रेनों से होली पर यात्रियों का सफर करना दूभर हो गया है. ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ के चलते पैर रखने की जगह तक नहीं बची है. काउंटर पर लोग तत्काल सीट बुक कराने के लिए लाइन ही लगाए रह जाते हैं और ऑनलाइन सीटों की पल भर में ही बुकिंग हो जा रही है. ट्रेनों में भीड़ के चलते होली पर यात्रियों का घर पहुंचना और होली के बाद वापस लौटना मुश्किल हो रहा है. ट्रेनों में सीटों की लेकर मारामारी जारी है.

काउंटर खुलते होते ही बुक हो गईं तत्काल कोटे की 80 फीसदी सीटें.
काउंटर खुलते होते ही बुक हो गईं तत्काल कोटे की 80 फीसदी सीटें.
चारबाग आरक्षण केंद्र पर रविवार को तत्काल कोटे में जैसे ही सीटों की बुकिंग शुरू हुई, वैसे ही 80 फीसदी सीटें ऑनलाइन बुक हो गईं. ऐसे में तत्काल में सीट पाने के लिए टिकट काउंटर पर लाइन में लगे पहले यात्री को ही सीट मिल सकी।. इसके बाद तत्काल में वेटिंग शो होने लगी. इससे काफी संख्या में लखनऊ से बिहार जाने वाले यात्री मायूस हो गए. लंबी दूरी की ट्रेनों में वेटिंग 300 के करीब पहुंच गई है. ऐसे में छह, सात मार्च को लखनऊ से दिल्ली, मुंबई, उत्तराखंड, राजस्थान, पंजाब और बिहार रूट की ट्रेनों में नो रूम यात्री वेटिंग तक टिकट यात्रियों को उपलब्ध नहीं हैं. ट्रेनों में वेटिंग के यात्री तत्काल कोटे में सीट पाने का वेट कर रहे हैं. आरक्षण केंद्र के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को रवाना होने वाली ट्रेनों में तत्काल कोटे की सीटें सोमवार को उपलब्ध हैं. सुबह 10 बजे से स्लीपर और 11 बजे से वातानुकूलित कोच में तत्काल कोटे में सीटों की बुकिंग ओपन होगी.लखनऊ से छपरा फर्रुखाबाद ट्रेन फिर शुरू : पूर्वोत्तर रेलवे के डालीगंज-मल्हौर रेलखंड पर दोहरीकरण के चलते नॉन इंटरलाकिंग से पांच मार्च से निरस्त की गई ट्रेनें छह मार्च से बहाल हो जाएंगी. ट्रेन 15053 छपरा-लखनऊ जं. एक्सप्रेस-छपरा व ट्रेन 15083/15084 छपरा-फर्रुखाबाद-छपरा एक्सप्रेस बहाल हो गई है. यात्री इन ट्रेनों में सीटें आरक्षित कराकर या अनारक्षित टिकट पर यात्रा कर सकेंगे. ऐशबाग-डालीगंज रूट पर मरम्मत कार्य के चलते 20 फरवरी से निरस्त हुई ट्रेनों के बहाल होने में लखनऊ जंक्शन से गोरखपुर, ऐशबाग-गोरखपुर गोमतीनगर-कामाख्या एक्सप्रेस, गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस, गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस, आजमगढ़-दिल्ली कैफियात एक्सप्रेस, लखनऊ जंक्शन-पाटलीपुत्र एक्सप्रेस शामिल हैं.

तय किया गया स्टेशनों का ठहराव : लखनऊ जंक्शन से जबलपुर तक चलने वाली 15205/15206 चित्रकूट एक्सप्रेस अब मध्य प्रदेश के सतना में पड़ने वाले उंचेहरा व झुकेही स्टेशन पर भी दो मिनट के लिए ठहरेगी. पूर्वोत्तर रेलवे ने छह महीने के लिए प्रायोगिक तौर पर अलग-अलग स्टेशनों पर भी कुछ ट्रेनों के ठहराव की घोषणा की है. यह प्रयोग सफल हो जाएगा तो स्टॉपेज स्थायी रूप से निर्धारित कर दिया जाएगा. पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) पंकज कुमार सिंह ने बताया कि इसके अलावा अन्य रूटों की भी दर्जन भर ट्रेनों का ठहराव अलग-अलग स्टेशनों पर किया जाएगा. यह प्रायोगिक ठहराव छह मार्च से एक सितंबर तक किया गया है.

चारबाग से चंद्रिका देवी तक शुरू हुई इलेक्ट्रिक बस.
चारबाग से चंद्रिका देवी तक शुरू हुई इलेक्ट्रिक बस.

चारबाग से चंद्रिका देवी तक शुरू हुई इलेक्ट्रिक बस : लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड ने चारबाग से चंद्रिका देवी मंदिर तक इलेक्ट्रॉनिक बस सेवा प्रारंभ की है. चारबाग से चंद्रिका देवी मंदिर तक का किराया 48 रुपए तय किया गया है. यह बस सेवा हजरतगंज, निशातगंज, पुरनिया, इंजीनियरिंग कॉलेज, भिठौली, बीकेटी होते हुए चंद्रिका देवी मंदिर जाएगी. लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट के प्रबंध निदेशक आरके त्रिपाठी ने बताया कि मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब के निर्देश पर इस सेवा का शुभारंभ किया गया है. उन्होंने बताया कि बस सेवा चारबाग बस स्टेशन से सुबह 8:02 बजे और दोपहर 12:53 बजे चलेगी, जबकि माता चन्द्रिका देवी मन्दिर से सुबह 9:50 बजे और दोपहर 02:41 बजे चारबाग बस स्टेशन के लिये संचालित होगी. उन्होंने बताया कि चारबाग से चंद्रिका देवी तक 48 रुपये, हजरतगंज व निशातगंज से 43-43 रुपये, पुरनिया व इंजीनियरिंग कॉलेज से 38-38 रुपये, भिठौली से 33 रुपये और बख्शी का तालाब और माता चन्द्रिका देवी मंदिर मोड़ के लिए 27-27 रुपये निर्धारित किया गया है.


यह भी पढ़ें : Online Gaming APP से साइबर जालसाजों ने पार किए 30 लाख रुपये, एक्सपर्ट ने दी यह सलाह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.