लखनऊः 19 दिन बीत जाने के बाद भी पंजाब में ट्रेन की पटरियों पर किसानों का प्रदर्शन जारी है, जिसके चलते ट्रेनों का संचालन सामान्य तरीके से नहीं हो पा रहा है. किसानों ने अब अपना आंदोलन दो दिन और बढ़ा दिया है. ऐसे में कई ट्रेनें जहां निरस्त रहेंगी तो वहीं तमाम ट्रेनों का संचालन अंबाला तक ही किया जाएगा. राजधानी लखनऊ से आवागमन करने वाली किसान स्पेशल समेत कई ट्रेनें किसानों के आंदोलन से प्रभावित रहेंगी.
जारी है पटरियों पर आंदोलन
पंजाब के किसानों ने बीते 24 सितंबर से कृषि बिल के विरोध में ट्रेन की पटरियों पर डेरा डाल रखा है, जिससे अंबाला के आगे ट्रेनों का संचालन बंद है. रेलवे दो-दो दिन रुककर ट्रेनों को चला रहा है, जिसके चलते कुछ ट्रेनें रद्द की जा रही हैं तो कुछ को बीच के स्टेशनों तक ही संचालित किया जा रहा है. रेलवे ने सोमवार को फिर दो दिनों के लिए ट्रेनों को निरस्त करने या बीच रास्ते तक चलाने की बात कही है.
ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि 12 अक्टूबर तक धनबाद से फिरोजपुर जाने वाली किसान स्पेशल ट्रेन (03307) अंबाला तक ही चलेगी. साथ ही वापसी में फिरोजपुर-धनबाद किसान स्पेशल ट्रेन (03308) 14 अक्टूबर तक अंबाला से ही रवाना की जाएगी. मंगलवार को जयनगर से अमृतसर जाने वाली सरयू यमुना स्पेशल ट्रेन (04649) अंबाला में रद्द कर दी जाएगी. अमृतसर से जयनगर जाने वाली सरयू यमुना स्पेशल ट्रेन (04650) सोमवार और बुधवार को अंबाला से ही रवाना की जाएगी. सोमवार व बुधवार को जयनगर से अमृतसर जाने वाली शहीद स्पेशल ट्रेन (04673) अंबाला में रद्द कर दी जाएगी. वहीं वापसी में मंगलवार को अमृतसर से जयनगर जाने वाली शहीद स्पेशल ट्रेन (04674) अंबाला से रवाना की जाएगी.
मंगलवार को कोलकाता से अमृतसर जाने वाली दुर्गियाना स्पेशल ट्रेन (02357) अंबाला तक ही जाएगी, जबकि गुरुवार को अमृतसर से कोलकाता जाने वाली दुर्गियाना स्पेशल ट्रेन (02358) अंबाला से रवाना की जाएगी. इस अवधि में उक्त सभी ट्रेनें अंबाला से अमृतसर के बीच निरस्त रहेंगी. इसके अलावा मंगलवार तक डिब्रूगढ़ से लालगढ़ जाने वाली अवध असम स्पेशल ट्रेन (05909) बदले मार्ग रोहतक, भिवानी, हिसार और हनुमानगढ़ होकर जाएगी. साथ ही बुधवार तक लालगढ़ से डिब्रूगढ़ जाने वाली अवध-असम स्पेशल ट्रेन (05910) को भी बदले मार्ग से ही संचालित किया जाएगा.