लखनऊ: ट्रेनों और विमानों पर घने कोहरे के साथ ही अब बारिश का भी असर पड़ा है. घने कोहरे के चलते दृश्यता कहीं-कहीं शून्य रही है. बुधवार सुबह हुई बारिश से ट्रेनों व विमानों का टाइमटेबल डगमगा गया. इससे यात्रियों को असुविधाओं का सामना करना पड़ा. यात्रियों को ट्रेनों और विमान के इंतजार में घंटों इंतजार करना पड़ रहा है.
वीआईपी से लेकर कॉरपोरेट ट्रेनें घंटों लेट
कोहरे के चलते ट्रैक पर दृश्यता शून्य हो गई. इससे ट्रेनों को रेंग-रेंगकर चलना पड़ा. दिल्ली से लखनऊ पहुंची 12004 शताब्दी एक्सप्रेस 2.10 घंटे की देरी से आई थी. इसके चलते लखनऊ जंक्शन से दिल्ली जाने वाली 12003 शताब्दी एक्सप्रेस बुधवार को एक घंटे की देरी से रवाना हो पाई. लखनऊ जंक्शन से दिल्ली जाने वाली कारपोरेट ट्रेन 82501 तेजस एक्सप्रेस 3.56 घंटे की देरी से पहुंची. दिल्ली से लखनऊ जंक्शन आने वाली 82502 तेजस एक्सप्रेस भी एक घंटे 20 मिनट रिशेड्यूल की गई. दिल्ली से चारबाग आने वाली 12430 एसी एक्सप्रेस सवा घंटे देरी से पहुंची. चंडीगढ़ से लखनऊ आने वाली 12232 चंडीगढ़ लखनऊ एक्सप्रेस तीन घंटे व लखनऊ से चंडीगढ़ जाने वाली 12231 चंडीगढ़ एक्सप्रेस एक घंटे 17 मिनट और मुम्बई से लखनऊ आने वाली 12534 पुष्पक एक्सप्रेस 55 मिनट लेट पहुंची.दिल्ली से आने वाली 12230 लखनऊ मेल एक घंटे 20 मिनट, लखनऊ जंक्शन से दिल्ली जाने वाली 12229 लखनऊ मेल 45 मिनट, चारबाग से चलने वाली 12429 एसी एक्सप्रेस 3.02 घंटे देरी से दिल्ली पहुंची.
उड़ानों पर भी बड़ा असर
अमौसी एयरपोर्ट से मुम्बई के लिए रात 11 बजे उड़ान भरने वाली इंडिगो की फ्लाइट को 45 मिनट की देरी से रवाना किया गया. इंडिगो की ही शाम चार बजे रवाना होने वाली फ्लाइट 2.16 घंटे की देरी से मुम्बई पहुंची. इंडिगो की शाम 4.39 बजे मुम्बई जाने वाली उड़ान आधे घंटे लेट रही. लखनऊ से दिल्ली जाने वाली इंडिगो की बीती रात 12.28 बजे की उड़ान डेढ़ घंटे देरी से पहुंची और दिल्ली से लखनऊ आने वाली इंडिगो की शाम 4.46 बजे की उड़ान 45 मिनट लेट रही. मुम्बई से लखनऊ आने वाली इंडिगो की रात 8.35 की उड़ान 55 मिनट लेट पहुंची. इंडिगो की दोपहर 1.16 बजे की उड़ान एक घंटे 56 मिनट देरी से अमौसी पहुंची. इंडिगो की मंगलवार सुबह तीन बजे रवाना होने वाली फ्लाइट सात घंटे देरी से मंजिल तय कर पाई. इससे यात्रियों को असुविधाओं का सामना करना पड़ा. इंडिगो की ही सुबह 6.54 बजे दिल्ली से लखनऊ आने वाली उड़ान को खराब मौसम के चलते श्रीनगर डायवर्ट कर दिया गया.
टिकट चेकिंग में लखनऊ मंडल ने कमाई का बनाया रिकॉर्ड
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने टिकट चेकिंग कर दिसंबर में आठ करोड़ 94 लाख रुपए की आय कमाई है. दिसंबर में सर्वाधिक आय देने के मामले में लखनऊ मंडल पूर्वोत्तर रेलवे में टॉप पर रहा. सहायक वाणिज्य प्रबंधक (टिकट जांच) सुरेश कुमार संखवार के नेतृत्व में चले अभियान में यह कारनामा हुआ है. पिछले साल 2022 के दिसंबर माह में छह करोड़ 38 लाख की इनकम हुई थी जो 2023 के दिसंबर माह से करीब ढाई करोड़ कम है. डीआरएम आदित्य कुमार और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक आशुतोष गुप्ता ने टीम को इस रिकॉर्ड इनकम के लिए बधाई दी है.
ये भी पढ़ेंः गुरुद्वारा सेवादार को विदेश से खालिस्तान समर्थक की धमकी, सीएम योगी से शिकायत करना पड़ेगा जान पर भारी
ये भी पढ़ेंः अयोध्या-आनंद विहार वंदे भारत एक्सप्रेस आज से पहली बार यात्रियों के लिए पटरी पर दौड़ेगी