ETV Bharat / state

ईट राइट चैलेंज: 600 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दी गई ट्रेनिंग - आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की ट्रेनिंग

राजधानी लखनऊ में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के द्वारा ईट राइट चैलेंज के अंतर्गत 600 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को टूल किट ट्रेनिंग दी गई है. ट्रेनिंग का उद्देश्य है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से शिशु और महिलाओं को स्वच्छ एवं हाइजेनिक खाद्य पदार्थ उपभोग के माध्यम से स्वस्थ रखना और उनके पोषण स्तर में सुधार लाना है.

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दी गई ट्रेनिंग
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दी गई ट्रेनिंग
author img

By

Published : Mar 6, 2021, 8:07 PM IST

लखनऊ: राजधानी में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी के सहयोग से जनपद के सभी ब्लॉकों में ईट राइट चैलेंज के अंतर्गत टूल किट ट्रेनिंग आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रदान की जा रही है. ट्रेनिंग के अंतर्गत गोसाईंगंज एवं चिनहट ब्लॉक की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्वच्छ एवं हाइजेनिक खाद्य पदार्थों की खरीद व उपभोग के संबंध में जानकारी दी गई.

ट्रेनिंग का उद्देश्य है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से शिशुओं और महिलाओं को स्वच्छ व हाइजेनिक खाद्य पदार्थ के उपयोग के माध्यम से स्वस्थ रखना और उनके पोषण स्तर में सुधार लाना है. लखनऊ जनपद के सभी ब्लॉकों में यह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इस कार्यक्रम के अंतर्गत अभी तक 4 ब्लॉकों में 600 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग प्रदान की गई. खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा चलाए गए प्रवर्तन अभियानों के दौरान संग्रहित नमूनों के सापेक्ष में अभी तक जांच रिपोर्टों के आधार पर अपर जिलाधिकारी पूर्वी ने 157 प्रकरण में निर्णय दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.